India vs Pakistan, Colombo Weather: फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, आज सुबह से कोंलबो का मौसम साफ था. ऐसा लग रहा था कि भारत-पाक मैच आज पूरा हो जाएगा, लेकिन अचानक मौसम ने करवट ले ली और बारिश शुरू हो गई. ऐसे में आज भारत-पाक मैच समय पर नहीं शुरू हो पाएगा. 


कोलंबो में लगातार तेज बारिश हो रही है. पूरे मैदान को कवर के ढका गया है. मैच के समय पर शुरू होने की कोई संभावना नहीं बची है. ऐसे में पूरे 50-50 ओवर का मैच हो जाएगा इस बात को लेकर भी संदेह पैदा हो गया है.




मैच शुरू होने से 90 मिनट पहले तेज बारिश हुई है. मैदान को पूरी तरह से कवर कर दिया गया है. फिलहाल कोलंबो में बारिश हो रही है. अचानक शुरू हुई बारिश ने मैच के समय पर शुरू होने की संभावना को कम कर दिया है. बता दें कि आज भारत-पाक मैच दोपहर तीन बजे शुरू होना था, लेकिन अब मैच के समय पर शुरू होने की संभावना बहुत कम है. 




कल सिर्फ 24.1 ओवर का हो पाया खेल 


गौरतलब है कि भारत-पाक मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया था. कल यानी रविवार, 10 सितंबर को सिर्फ 24.1 ओवर का खेल हो पाया था. बारिश आने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए थे. विराट कोहली 08 और केएल राहुल 17 पर खेल रहे थे. इससे पहले रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए. 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: विराट कोहली से कोलंबो में लगातार चौथे शतक की उम्मीद, पिछली तीन पारियों में किया है कमाल