Rohit Sharma IND vs PAK: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम को अच्छी शुरुआत दी. उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई. रोहित अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हो गए थे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने रोहित को लेकर प्रतिक्रिया दी है. गंभीर का कहना है कि रोहित अपने आउट होने को लेकर निराश होंगे. उन्होंने कहा कि भारत जब 370-375 रनों के स्कोर तक पहुंच सकता था, तब रोहित खराब शॉट खेलकर आउट हुए.


गंभीर ने रोहित की पारी पर प्रतिक्रिया दी. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि वे निराश होंगे. रोहित बहुत ही खराब शॉट खेलकर आउट हुए. वे जानते हैं कि इस शॉट की वजह से आलोचना हो सकता है, क्यों कि पाकिस्तान गेम से बाहर जा चुका था.'' उन्होंने कहा, ''भारत 370-375 रनों के स्कोर तक जा सकता था. लेकिन रोहित ने एक खराब शॉट खेलकर विकेट गंवा दिया और शुभमन गिल भी अगले ओवर में आउट हो गए. आपको पाकिस्तान जैसे बॉलिंग अटैक को इस तरह के मौके नहीं देने चाहिए.'' 


पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान भारत के लिए शुभमन और रोहित ओपनिंग करने आए. रोहित ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. शुभमन ने 52  गेंदों में 58 रन बनाए. उन्होंने 10 चौके लगाए. इन दोनों ने भारत को अच्छी शुरुआत दी. रोहित 17वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए. जबकि शुभमन 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए. इन दोनों का आउट होना भारत के लिए बड़ा नुकसान रहा.


बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम लगातार तीन दिन मैच खेलेगी. सुपर फोर में भारत-पाकिस्तान का मैच रविवार को बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. अब यह मैच सोमवार को पूरा होगा. वहीं इसके ठीक बाद भारत और श्रीलंका के बीच मैच कोलंबो में मैच खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : IND vs PAK Weather: कोलंबो से वसीम अकरम ने दिया लेटेस्ट वेदर अपडेट, वीडियो में देखें बारिश को लेकर क्या बोले?