Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) 1 जुलाई से इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेलेगी, लेकिन इस बीच भारतीय टीम (Indian Team) को बड़ झटका लगा है. दरअसल, भारतीट टीम (Indian Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कोरोना वायरस (Corona Virus) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस वजह से यह तय नहीं है कि वह 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट का हिस्सा हो पाएंगे या नहीं.


रोहित शर्मा के फिट नहीं होने पर कोहली को कप्तान बनाने की मांग


दरअसल, अगर 1 जुलाई तक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) स्वस्थ नहीं पाते हैं तो किसी और खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाएगा. हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) ने इस बात का ऐलान नहीं किया है कि इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट में भारतीय टीम (Indian Team) के उप कप्तान (Vice Captain) कौन होंगे, ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ठीक नहीं होने पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम (Indian Team) की कप्तानी करेंगे.


















साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद छोड़ी थी कप्तानी


बहरहाल, सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फिट नहीं होने पर विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस साल साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. दरअसल, साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय टीम (Indian Team) को हार का सामना करना पड़ा था.


ये भी पढ़ें-


Umran Malik Debut: भारत के लिए डेब्यू मैच खेलेंगे उमरान, आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मिली जगह


Ranji Trophy: 23 साल बाद चंद्रकांत पंडित ने पूरा किया सपना, कप्तानी में हुए थे फेल, लेकिन कोचिंग से MP को बना दिया चैंपियन