Steven Smith and Cheteshwar Pujara: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) अगले कुछ हफ्ते भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. यह दोनों खिलाड़ी काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए खेलेंगे. पुजारा पहले भी ससेक्स के लिए खेल चुके हैं और इस बार वह इस टीम के कप्तान हैं. वहीं, स्मिथ ने अगले तीन मैचों के लिए ससेक्स के साथ खेलने का मन बनाया है.


स्टीव स्मिथ और चेतेश्वर पुजारा को IPL ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था. ऐसे में इंटरनेशनल क्रिकेट में चल रहे इस ब्रेक के दौर में इन दोनों के लिए काउंटी क्रिकेट खेलना ही एकमात्र विकल्प बचा था. पुजारा के लिए जहां काउंटी क्रिकेट WTC फाइनल की तैयारी के लिहाज से मददगार होगा, वहीं स्टीव स्मिथ काउंटी क्रिकेट के जरिए WTC फाइनल की तैयारी तो करेंगे ही, साथ ही वह एशेज के लिए भी अपनी तैयारी पुख्ता करना चाहेंगे. बता दें कि WTC फाइनल और एशेज सीरीज इंग्लैंड में ही खेली जानी है.


ससेक्स में स्मिथ की एंट्री पर क्या बोले पुजारा?
स्टीव स्मिथ ने इसी हफ्ते ससेक्स को जॉइन किया है. उनकी एंट्री पर पुजारा ने कहा है, 'हमने एक-दूसरे से बातचीत करते रहते हैं. ज्यादातर वक्त हमने एक-दूसरे के खिलाफ ही क्रिकेट खेला है. हम कभी भी एक टीम के लिए क्रिकेट नहीं खेले. तो इस बार उनके साथ एक ही टीम के लिए क्रिकेट खेलना उत्साहभरा है. मैं कोशिश करूंगा कि उनके विचारों को समझ सकूं और उन्हें बेहतर जान सकूं.'


पूजारा ने यह भी कहा कि हम इसके बाद WTC फाइनल भी खेलेंगे. वहां हम आमने-सामने होंगे. तो फिलहाल अभी भावनाएं मिश्रित हैं. मैदान पर जब हम आमने-सामने होते हैं तो हमारी अच्छी टक्कर होती है लेकिन मैदान के बाहर हम अच्छे दोस्त भी हैं.


यह भी पढ़ें...


MI vs RR: IPL का चौथा सबसे बड़ा सफल रन चेज़, वानखेड़े में पहली बार 200+ स्कोर का पीछा करते हुए मिली सफलता