Chepauk Stadium: गुरूवार से वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो रहा है. लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, भारत के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप के कई मैचों में बारिश विलेन सकती है. लेकिन तामिलनाडु क्रिकेट एसोशिएशन ने वर्ल्ड कप मैचों के दौरान बारिश से निपटने के लिए खास इंतजाम किया है. भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत चेन्नई से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाना है.


तामिलनाडु क्रिकेट एसोशिएशन ने किया खास इंतजाम...


बहरहाल, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले तामिलनाडु क्रिकेट एसोशिएशन ने खास इंतजाम किया है. तामिलनाडु क्रिकेट एसोशिएशन ने चेपॉक स्टेडियम में 4 नए सुपर सोपर्स की व्यवस्था की है. अगर वर्ल्ड कप मैचों के दौरान चेन्नई में बारिश होगी, तो इन सुपर सोपर्स की मदद से जल्द पानी को निकाल खेल शुरू किया जा सकता है. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दिन चेन्नई में बारिश हो सकती है. लेकिन अब तामिलनाडु क्रिकेट एसोशिएशन ने बारिश से निपटने के लिए खास इंतजाम किया है. अगर बारिश हुई तो इन सुपर सोपर्स की मदद से जल्द मैदान को खेलने लायक बनाया जा सकता है.


चेन्नई में भारत के सामने होगी ऑस्ट्रेलिया की चुनौती...


गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. दरअसल, इस वक्त चेन्नई समेत भारत के दक्षिणी हिस्से में लगाातर बारिश हो रही है. इस बारिश का असर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर पड़ सकता है. इस कारण तामिलनाडु क्रिकेट एसोशिएशन ने चेपॉक स्टेडियम में 4 नए सुपर सोपर्स की व्यवस्था की है.


ये भी पढ़ें-


Asian Games 2023: पारूल चौधरी के बाद अन्नु रानी ने जीता गोल्ड, तेजस्विन शंकर को सिल्वर तो प्रवीण चिथरावेल को मिला ब्रॉन्ज


World Cup 2023: नीदरलैंड के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ा, टीम इंडिया को नहीं मिला प्रैक्टिस का मौका