Selection Committee: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में बदलाव की हवा चल रही है. इसी बीच अब बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति में भी आपको जल्द बदलाव देखने को मिल सकते हैं. मौजूदा चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा को भी अपना पद छोड़ना पड़ सकता है. फरवरी में वेस्ट ज़ोन के चयनकर्ता अबे कुरुविला के पद छोड़ने के बाद उनकी जगह पर अभी किसी को नियुक्त नहीं किया गया है. बता दें, कि बीसीसीआई चयन समिति अध्यक्ष को मिलाकर कुल तीन नए चेहरे लाने के विचार में है.


बीसीसीआई सचिव ने चयन समिति को लेकर बात करते हुए कहा था, ‘हम जल्द ही क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) का गठन करेंगे जो नई चयन समिति का चुनाव करेगी.”


दिसंबर में आएंगे नए सदस्य


साउथ ज़ोन के चयनकर्ता सुनील जोशी और और सेंट्रल ज़ोन के चयनकर्ता हरविंदर सिंह बाहर हो जाएंग और दिसंबर में उनकी जगह नए चयनकर्ता आने की उम्मीद है. आखिरी बार 2020 में जब चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति का गठन किया गया था तो बीसीसीआई ने अपने बयान में ये साफ किया था कि ‘क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) एक साल बाद उम्मीदवारों की समीक्षा करेगा और बीसीसीआई को शिफारिशें देगी.’


बता दें कि चेतन शर्मा चयन समिति में अध्यक्ष पद पर रहेंगे या नहीं इस बात का फैसला इसको देखकर किया जाएगा कि मैदान में उनके उम्मीदवार के रूप में कौन है. गौरतलब है कि बीसीसीआई के नियम के मुताबिक सर्वाधिक टेस्ट कैप वाले चयनकर्ता स्वाचालित रूप से अध्यक्ष पद पर आ जाते हैं.


हालांकि, इस नियम को लेकर काफी आलोचनाएं भी हुईं थी क्योंकि अब क्रिकेट में सिर्फ टेस्ट पर ध्यान नहीं दिया जाता है. इस नियम को लेकर कहा गया था कि एक ऐसी पुनर्गठित चयन समिति की आवशयकता है, जो टी20 से अच्छी तरह वाकिफ हो.


गौरतलब है कि ईस्ट ज़ोन सिलेक्टर देबाशीष मोहंती के कार्यकाल में अब एक साल से भी कम वक़्त बचा है. बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक चयन समिति का कोई भी सदस्य पांच साल तक अपने पद पर रहे सकता है.


 


ये भी पढ़ें...


पाकिस्तान को भारत के खिलाफ T20 World Cup 2022 खेलने से भी कर देना चाहिए मना, पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बड़ा बयान


T20 World Cup Points Table: आयरलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की उम्मीदें बरकरार, यूएई बाहर, जानिए प्वाइंट्स टेबल की स्थिति