Virat Kohli News: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी है. 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. विराट के इस फैसले को लेकर क्रिकेट जगत में लगातार बहस चल रही है. तमाम दिग्गज इस फैसले को सही बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे टीम इंडिया में गुटबाजी का परिणाम बता रहे हैं. टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले कोहली के इस फैसले से सभी हैरान रह गए थे. हालांकि कोहली वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की अगुवाई करते रहेंगे. 


पाक के पूर्व क्रिकेटर बोले- टी20 से संन्यास ले सकते हैं कोहली
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुस्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) ने कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि भारतीय टीम में सब कुछ सही नहीं है और इसी वजह से कोहली ने कप्तानी छोड़ी है. मुस्ताक अहमद ने यहां तक कहा कि विराट T20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं, लेकिन वे आईपीएल में खेलते रहेंगे. एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान मुस्ताक ने कहा, "अगर कोई सफल कप्तान कप्तानी छोड़ता है, तो इसका मतलब है कि ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं है. फिलहाल भारतीय टीम दिल्ली और मुंबई दो ग्रुप में बंट गई है." 


शोएब अख्तर ने कही थी यह बात
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी पिछले दिनों टीम इंडिया में गुटबाजी होने की बात कही थी. अख्तर ने कहा था कि भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी विराट कोहली को पसंद करते हैं और कुछ उनके विरोध में हैं. इसी वजह से टीम का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में प्रभावित हुआ. 


कोहली के सपोर्ट में उतरे कई भारतीय दिग्गज 
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर विराट कोहली की आलोचना हो रही है, जिसको लेकर कई भारतीय दिग्गजों ने उनका सपोर्ट किया है. विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पिछले दिनों कहा था कि विराट कोहली को वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी जारी रखनी चाहिए. 


यह भी पढ़ेंः PAK vs AUS 2nd Semifinal: टूर्नामेंट में पांचवीं बार फिंच ने जीता टॉस, जानें दोनों टीमों की Playing 11


T20 World Cup: फैंस की डिमांड पर शाहीन ने की कोहली, रोहित और राहुल के आउट होने की नकल, वीडियो हो रहा वायरल