Virat and Rohit T20I Future: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है. इसी वर्ल्ड कप के बीच भारतीय टीम का न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम का एलान किया गया है. टीम इंडिया के इन दौरे के लिए टीम के एलान के बाद चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है.


विराट और रोहित के भविष्य पर चेतन शर्मा ने दिया बड़ा बयान
भारतीय चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के एलान के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर को लेकर बड़ी बात कही है. चेतन ने कहा कि ‘ उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों से इस बारे में कोई बात नहीं हुई है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद उन्होंने अपने टी20 क्रिकेट के भविष्य के लिए क्या सोचा है’.


चेतन ने कहा कि ‘टूर्नामेंट के बीच में आप चीफ सिलेक्टर्स से किसी से बात करने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं. मुझे टूर्नामेंट के बीच में उनके भविष्य के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. वह इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि अगर वह चाहेंगे तो वह खुद आकर हमसे बात करेंगे. आपने जिन प्लेयर्स का नाम लिया अगर वह टीम का हिस्सा हैं तो युवाओं को उनसे बहुत कुछ सीखने मिलेगा.  मैं देख सकता हूं कि युवा प्लेयर्स को इन बड़े खिलाड़ियों से कैसे सीखते हैं और ट्रेनिंग लेते हैं.


उम्र एक नंबर है
चेतन शर्मा ने यह भी कहा कि ‘क्रिकेट के दरवाजे किसे के लिए कभी भी बंद नहीं होते हैं. अगर आप प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं तो उम्र बस एक नंबर है. यदि आप प्रदर्शन करने और रन बनाने के लिए पर्याप्त हैं तो सिलेक्टर्स को अनुभवी खिलाड़ियों को चुनने में काफी खुशी होगी. चेतन शर्मा की इन बातों के बाद अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते नजर आएंगे तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: भारतीय टीम में केएस भरत और यश दयाल को मिला मौका, जानिए कैसा रहा है उनका प्रदर्शन


IND vs BAN Test Series: BCCI ने किया टीम का ऐलान, पुजारा-जडेजा की वापसी, देखें पूरी स्क्वॉड