Hazratullah Zazai Ruled Out From T20WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से बुरी खबर सामने आ रही है. अफगानिस्तान टीम के विस्फोटक ओपनर हजरतुल्लाह जजई चोट के कारण इस विश्व कप से बाहर हो गए हैं. जजई का इस टूर्नामेंट के बीच बाहर होना उनके टीम के लिए बड़ा झटका है.
हजरतुल्लाह जजई हुए बाहरदरअसल, अफगानिस्तान के विस्फोटक ओपनर हजरतुल्लाह जजई फिलहाल पेट और किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं. अपनी इसी परेशानी के कारण वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हजरतुल्लाह टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. उनके नाम टी20 इंटरनेशनल का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने रिकॉर्ड है. जजई ने साल 2019 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में देहरादून स्टेडियम में 162 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली थी.
गुलबदीन होंगे अफगानिस्तान टीम में शामिलहजरतुल्लाह जजई के चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अफगानिस्तान टीम में उनके जगह गुलबदीन नईब को शामिल किया गया है. नईब फिलहाल अफगानिस्तान टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद हैं. वह पिछले एक साल से टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले हैं ऐसे में उनके पास इस विश्व कप में खेलने का एक अच्छा मौका है. नईब अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैं ऐसे में टीम को उनसे काफी उम्मीदे रहेंगी.
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है मुकाबलाटी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम को मंगलवार को श्रींलका के खिलाफ ब्रिस्बेन में मुकाबला खेलना है. वहीं इसके बाद शुक्रवार को इस टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलना है. अफगानिस्तान टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखें तो अबतक वह टी20 वर्ल्ड कप में अपनी छाप नहीं छोड़ सकी है. दरअसल, टीम ने अभीतक विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीता है. हालांकि किस्मत ने भी अफगानिस्तान का साथ नहीं दिया है और उनके दो मुकाबले बारिश के कारण रद्द हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: धवन को वनडे और हार्दिक को मिली टी20 की कप्तानी, उमरान-शाहबाज को मिला मौका