Breakfast with Champions: भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. वह डेथ ओवर्स के माहिर गेंदबाज हैं. साथ ही वह अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. अगर ये कहा जाए कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम इंडिया के सबसे शांत खिलाड़ियों में से एक हैं, तो गलत नहीं होगा.


कुछ वक्त पहले भुवी ने अपनी बचपन की दोस्त नूपुर संग शादी रचाई. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे संग अपनी तस्वीरें साझा करते रहते हैं. दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे, जिसके बाद आखिरकार 23 नवंबर 2017 को मेरठ में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. यह वही दिन था जब तेज गेंदबाज जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने शादी की थी. इस जोड़े ने ताजमहल होटल, नई दिल्ली में एक रिसेप्शन पार्टी रखी, जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी पहुंचे थे.


हाल ही में भुवनेश्वर कुमार चैट शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' में पहुंचे, जहां उन्होंने शो के हॉस्ट गौरव कपूर के साथ खुलकर बातचीत की. भुवी ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं उसे बचपन से जानता हूं. हम एक ही कॉलोनी में रहते थे. हम एक दूसरे को तब से जानते हैं जब हम 12-13 साल के थे. माता-पिता ने कुछ समय लिया लेकिन उन्होंने आखिरकार रिश्ते को स्वीकार कर लिया.



गेंदबाज ने कहा कि हमारे माता-पिता के सहमत होने के बाद हमने शादी करने का फैसला किया. पहले 3-4 साल हमारे माता-पिता को हमारे बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मैंने कुछ नहीं कहा. उन्हें वास्तव में किसी और से पता चला. यह अच्छा है कि उन्हें पता चला, हो सकता है कि मुझमें उन्हें खुद बताने की हिम्मत न होती. बता दें कि भुवनेश्वर का क्रिकेट करियर शानदार रहा है और उन्हें वर्तमान में देश के सबसे अच्छे गेंदबाजों में शुमार किया जाता है.


ये भी पढ़ें:


Indian Cricketers Degree: ये हैं वो 5 भारतीय क्रिकेटर, जिनके पास है इंजीनियरिंग की डिग्री


Virat Kohli ने लिया बड़ा फैसला, IPL 2021 के दूसरे हाफ के बाद छोड़ देंगे RCB की कप्तानी