India Vs Ireland: आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इतिहास रच दिया है. टी20 क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए भुवनेश्वर कुमार ने मैच के पहले ओवर की पांचवी गेंद पर आयरलैंड के कप्तान एंड्रू को पवेलियन वापस भेजा. इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.


भुवनेश्वर कुमार ने यह मुकाम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को पछाड़कर हासिल किया. टिम साउदी ने पावरप्ले में 33 विकेट हासिल किए हैं. लेकिन अब भुवनेश्वर कुमार टी20 क्रिकेट में पावरप्ले के दौरान 34 विकेट हासिल कर चुके हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व स्पिनर बद्री 33 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. 


भुवनेश्वर कुमार हालांकि मैच में और विकेट लेने में तो कामयाब नहीं हुए लेकिन उन्होंने बेहद ही कसी हुई गेंदबाजी की. भुवनेश्वर कुमार ने अपने 3 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया. 


हार्दिक पांड्या ने खेली शानदार पारी


आयरलैंड के बल्लेबाजों ने हालांकि भारत के बाकी गेंदबाजों को निशाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आयरलैंड ने बारिश से प्रभावित मैच में 12 ओवर में टीम इंडिया के सामने 109 रन का लक्ष्य रखा था. आयरलैंड की ओर से हैरी ने 64 रन की नाबाद पारी खेली.


टीम इंडिया ने इस मुश्किल लक्ष्य को अपने बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के जरिए बेहद आसानी से हासिल कर लिया. दीपक हुड्डा ने 29 गेंद में 47 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को बेहद शानदार शुरुआत दिलाई. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 12 गेंद में 24 रन की पारी खेलकर रही सही कसर पूरी तरह दी. इंडिया ने 109 का लक्ष्य 9.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.


Ruturaj Gaikwad ने इसलिए नहीं संभाला ओपनिंग का जिम्मा, कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताई वजह