ENG vs NZ: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी इंग्लिश टीम ने शिकंजा कस लिया है. मैच के आखिरी दिन उसे जीत के लिये 113 रन और बनाने हैं, जबकि उसके पास 8 विकेट बाकी है. इंग्लैंड (England) की टीम इस सीरीज के दो टेस्ट पहले ही जीत चुकी है. ऐसे में उसके पास न्यूजीलैंड (New Zealand) का क्लीन स्वीप करने का सुनहरा मौका है.


चौथे दिन इंग्लैंड को मिला 296 रन का लक्ष्य
मैच के तीसरे दिन ही न्यूजीलैंड अपनी दूसरी पारी में आधे विकेट खो चुकी थी. कीवी टीम के पास महज 137 रन की लीड थी. यहां से डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडल ने चौथे दिन न्यूजीलैंड की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच एक बार फिर शतकीय साझेदारी हुई. लेकिन डेरिल मिचेल (56) के आउट होते ही न्यूजीलैंड की टीम भरभरा गई और 326 पर सिमट गई. टॉम ब्लंडल 88 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह इंग्लैंड को 296 रन का लक्ष्य मिला.


ओली पॉप और जो रूट की दमदार बल्लेबाजी
इंग्लैंड ने चौथे दिन के आखिरी सेशन में 296 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 51 रन पर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहां से ओली पॉप (81) और जो रूट (55) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच नाबाद 132 रन की साझेदारी हो चुकी है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 2 विकेट खोकर 183 रन बना चुकी थी.


न्यूजीलैंड की पहली पारी में डेरिल मिचेल का शतक
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. टॉम लॉथम जीरो पर ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद विकेट गिरते रहे और 123 रन तक आते-आते न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खो दिये. यहां से डेरिल मिचेल (109) और विकेटकीपर टॉप ब्लंडल (55) ने कीवी पारी को संभाला. दोनों के बीच 120 रन की साझेदारी हुई. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 329 रन बनाए. इंग्लैंड के लिये स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 और जैक लीच ने 5 विकेट चटकाए.


इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए थे 360 रन
इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो के धमाकेदार शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 360 रन बनाए. बेयरस्टो ने 157 गेंद पर 162 रन की पारी खेली. उनके अलावा जैमी ओवरटन ने भी 97 रन बनाए. तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी 42 रन की पारी खेली. इन तीन बल्लेबाजों के अलावा अन्य कोई इंग्लिश बल्लेबाज बेहतर खेल नहीं दिखा सका. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने 4 और टिम साउदी ने 3 विकेट झटके.


यह भी पढ़ें..


ये 5 खिलाड़ी रहे Ranji Tropy 2022 की खोज, कोई बल्लेबाजी में छाया तो किसी ने गेंदबाजी में कहर बरपाया


Salman Butt ने Shahid Afridi के साथ हुए झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, 15 साल पहले बस में हुआ था विवाद