2023 ODI World Cup, Ben Stokes: क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी वर्ल्ड कप चार साल में एक बार होता है. पिछला वर्ल्ड कप 2019 में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने जीता था. अब 2023 वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा. क्रिकेट के इस महासंग्राम के लिए सभी टीमें तैयारी कर रही हैं. वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड का मैनेजमेंट स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को वापस लाने में लगा हुआ है. 


इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने कहा कि हम चाहते हैं कि बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हों, लेकिन यह देखना होगा कि वह क्या फैसला लेते हैं. अब तक बेन स्टोक्स ने साफ नहीं किया है कि वह क्या करने वाले हैं? क्या वह वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं खेलेंगे, यह अब तक उन्होंने अपनी ओर से साफ नहीं किया है. लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा जरूर होंगे. अगर बेन स्टोक्स वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होते हैं, तो खासकर इस खिलाड़ी की गेंदबाजी हमारे लिए बोनस की तरह होगा.


2019 वर्ल्ड कप में स्टोक्स ने मचाया था धमाल 


इंग्लैंड को 2019 वनडे वर्ल्ड कप जिताने में बेन स्टोक्स का अहम योगदान रहा था. बल्ले से स्टोक्स ने 66.43 की औसत से 465 रन बनाए थे. इसके अलावा गेंदबाजी में सात विकेट भी चटकाए थे. 2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है. ऐसे में स्टोक्स गेंद और बल्ले दोनों से घातक साबित हो सकते हैं. इंग्लैंड मैनेजमेंट को भी यह बात अच्छे से पता है और इसी वजह से मैनेजमेंट स्टोक्स की वापसी में लगा हुआ है. हालांकि, अंतिम फैसला स्टोक्स को ही लेना है. 


इंग्लैंड टीम के लिए बेन स्टोक्स क्यों हैं अहम?


इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट कहते हैं कि बेन स्टोक्स बल्लेबाजी और फील्डिंग में शानदार हैं, लेकिन गेंदबाजी में भी काबिलेतारीफ हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि वह इंग्लैंड के लिए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेले. हम पूरी एशेज सीरीज के दौरान बेन स्टोक्स को देखते रहे, उन्होंने बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया. वह पिछले कई सालों से लगातार ऐसा करते आ रहे हैं. बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में एक्स फैक्टर की तरह हैं.


यह भी पढ़ें-


World Cup 2023: पूर्व पाक दिग्गज का दावा- टीम इंडिया में अंदरूनी कलह! इस वजह से बड़े टूर्नामेंट में हो रही फ्लॉप