Sri Lanka vs Afghanistan Match Preview: एशिया कप 2022 का आगाज शनिवार 27 अगस्त से होगा. पहले मुकाबले में श्रीलंका का सामना अफगानिस्तान से होने वाला है. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दोनों के बीच पहला मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर श्रीलंकाई टीम इस साल टी20 में एक भी मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हुई है. वहीं अफगानिस्तान की टीम भी हाल ही में सम्पन्न हुए आयरलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज हारी है. ऐसे में दोनों टीम एशिया कप का पहला मुकाबला जीतने के इरादे से उतरेगी.


पिच रिपोर्ट
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दुबई के पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान रूप से मदद मिल सकती है. हालांकि यहां की पिच थोड़ी स्लो रह सकती है जिसका फायदा स्पिनर गेंदबाजों को होगा. इस मैदान पर टी20 का एवरेज स्कोर 140 रन है.


लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
वहीं एशिया कप के पहले मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं इस मैच को आप हॉटस्टार एप पर भी देख सकते हैं. आपको बता दें कि यह मुकाबला 27 अगस्तर को भारतीय समायुनासार 7:30 मिनट पर शुरू होगा.


ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लइंग इलेवन


श्रीलंका
पथुम निसानका, गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, थीक्षाना, चमिका करुणारत्ने, असिथा फर्नांडो और जेफरी वेंडरसे.


अफगानिस्तान
नजीबुल्लाह ज़दरान, हज़रतुल्लाह जज़ई, इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, रहमानुल्ला गुरबाज़, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद और करीम जनात.


यह भी पढ़ें:


Asia Cup 2022: भारत के खिलाफ मैच से पहले मुश्किल में पाकिस्तान, शाहीन के बाद अब यह तेज गेंदबाज हुआ चोटिल


IND vs PAK: कोहली से लेकर पंत तक, भारतीय क्रिकेटरों ने शाहीन अफरीदी से मुलाकात कर जाना उनका हाल; वीडियो वायरल