इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 से 2027 के साइकिल के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी से बीसीसीआई को 48 हजार करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इसके साथ ही आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग बनकर उभरी है. हालांकि इसी बीच भविष्य में टीम इंडिया के इंटरनेशनल क्रिकेट में भागीदारी कम होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन बीसीसीआई ने इसे लेकर एक बेहद ही खास प्लान बना लिया है.


भविष्य में एक ही टाइम में इंडिया की दो टीमें अलग अलग देशों में खेलती हुई नज़र आ सकती है. बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा, ''हम दो नेशनल टीम तैयार करने की दिशा में काम कर रहे हैं. हमारा मकसद है कि एक ही टाइम में हमारी दो टीमें टेस्ट और लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट खेलती हुई नज़र आएं.''


बता दें कि आईपीएल का कद बढ़ने की वजह से अब बीसीसीआई पर मैचों की संख्या बढ़ाने का भी दबाव है. बीसीसीआई पहले ही अलगे सीजन से आईपीएल का विंडो बढ़ने का दावा कर चुका है. जय शाह ने बताया है कि अगले साल से आईपीएल को 2 की बजाए 2.5 महीने का विंडो मिलेगा. इस दौरान सभी देशों के इंटरनेशनल क्रिकेटर आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे.


बीसीसीआई ने बनाया प्लान


आईपीएल का विंडो बढ़ने की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट प्रभावित होने के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो किस तरीके से इंटरनेशनल मैचों पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने देगा.


हालांकि बीसीसीआई की ओर से जिस तरह के प्लान की बात की गई है वैसा ही कुछ पिछले साल भी देखने को मिल चुका है. पिछले साल टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे पर थे. इसी बीच आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को टी20 और वनडे टीम का हिस्सा बनाकर श्रीलंका भेजा गया था. अगले महीने आयरलैंड दौरे पर भी बोर्ड की ओर से इसी तरह की टीम भेजी जाएगी.


ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, जैमीसन चोटिल होकर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए