T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होगा. वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए वहां पहुंच चुकी है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप के बीच रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष बन सकते हैं. वहीं अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई राष्ट्रीय चयनकर्ताओं में भी बड़ा फेरबदल करने की तैयारी में है. यह बदलाव जूनियर और सीनियर दोनों लेवल पर होने की संभावना है.


बीसीसीआई कर सकती है बड़ा फेरबदल
आपको बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई की नई टीम टी20 वर्ल्ड के खत्म होने के बाद बीसीसीआई के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं में एक बड़ा फेरबदल कर सकती है. यह फेरबदल सीनियर और जूनियर दोनों लेवल पर किए जाने की संभावना है. ऐसे में संभव है कि नए चयनकर्ताओं का चयन किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो मौजूदा चयनकर्ताओं को उनके पद से हटाया जा सकता है.


रोजर बिन्नी बनेंगे बीसीसीआई के नए अध्यक्ष
भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा और उनके इस शीर्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद है. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह जानकारी दी. बेंगलुरू के रहने वाले 67 वर्षीय बिन्नी पद के लिए नामांकन भरने वाले अब तक एकमात्र उम्मीदवार हैं और अगर कोई और उम्मीदवार दावेदारी पेश नहीं करता है तो 18 अक्टूबर को मुंबई में होने वाली बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में वह सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष बनेंगे.


सौरव ने कहा बड़े काम पर फोकस करेंगे
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में अध्यक्ष के तौर पर सौरव गांगुली का सफर समाप्त होने वाला है. सौरव गांगुली ने स्वीकार किया है कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर दूसरी पारी खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. सौरव गांगुली का कहना है कि अब वो किसी और बड़े काम पर फोकस करेंगे.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: ‘मैं नहीं जानता आप किसकी बात कर रहे हैं’, कप्तानी के आलोचना पर बाबर ने दिया तीखा जवाब


T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये तीन भारतीय खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास की घोषणा