Virat Kohli Batting: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होगा. वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए वहां पहुंच चुकी है. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेलकर अपने सफर का आगाज करेगी. वहीं इस मुकाबले के पहले भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जमकर प्रैक्टिस करते नजर आए. उन्होंने अपने इस प्रैक्टिस के दौरान एक से बढ़कर एक शॉट्स लगाए. विराट के प्रैक्टिस का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.


प्रैक्टिस में विराट ने लगाए शानदार शॉट्स
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम जमकर प्रैक्टिस कर रही है. भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी इस वर्ल्ड कप के लिए खूब अभ्यास कर रहे हैं. वर्ल्ड कप के इन्हीं तैयारियों के बीच विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस प्रैक्टिस के दौरान विराट एक से बढ़कर एक शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं.



विराट बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान जिस अंदाज और शानदार टाइमिंग के साथ शॉट्स लगा रहे हैं. वह विरोधी टीमों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं. वहीं भारतीय फैंस विराट के इस प्रैक्टिस को देखकर काफी खुश हैं. फैंस विराट से इस वर्ल्ड कप में बड़ी पारियों की उम्मीद कर रहे हैं.


ऑस्ट्रेलिया पहुंचे मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 2022 टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा. वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए वहां पहुंच चुकी है. वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. मोहम्मद शमी हाल ही में कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं वह ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले फिटनेस टेस्ट भी पास किया था.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: 'अगर मैं होता तो उमरान मलिक को हमेशा टीम में रखता' भारत की वर्ल्ड कप स्क्वाड पर वसीम अकरम का बयान


ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर संघर्ष करेंगे भुवनेश्वर कुमार, पूर्व क्रिकेटर ने किया दावा