भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही करवाने की पूरी कोशिश कर रहा है. बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से वर्ल्ड कप पर आखिरी फैसला लेने के लिए एक महीने का वक्त मांगा है. बीसीसीआई इस एक महीने के दौरान भारत में कोरोना वायरस की वजह से बने गंभीर हालात पर नजर रखेगा.


बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि सभी सदस्य चाहते हैं कि टी20 विश्व कप अक्टूबर के आखिर में भारत में हो लेकिन अभी उस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है. उन्होंने कहा, ''बीसीसीआई प्रतिनिधि अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह एक जुलाई तक का समय मांगेंगे जिसके बाद एक और एसजीएम बुलाई जायेगी ताकि यह फैसला लिया जा सके कि टी20 विश्व कप भारत में होगा या नहीं.


बीसीसीआई ने साफ किया है कि मौजूदा हालात के मद्देनज़र वर्ल्ड कप पर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है. आईसीसी ने हालांकि एक जून को मीटिंग बुलाई है जिसमें इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के मद्देनज़र कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. 


यूएई में शिफ्ट हो सकता है वर्ल्ड कप


बीासीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, , सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एक जून को आईसीसी बोर्ड की बैठक में भाग लेने दुबई जायेंगे जिसमें भारत में होने वाले टी20 विश्व कप पर भी बात होगी.


बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई के पास यूएई बैकअप वेन्यू के तौर पर उपलब्ध है. अगर जल्द ही भारत में कोरोना वायरस की वजह से बने गंभीर हालात नहीं सुधरते हैं तो बोर्ड यूएई में ही वर्ल्ड कप को शिफ्ट कर सकता है.


यूएई में वर्ल्ड कप के शिफ्ट होने की बड़ी वजह से वहां पिछले साल आईपीएल का बेहद सफल आयोजन होना होगी. बीसीसीआई ने पिछले साल की कामयाबी को देखते हुए ही आईपीएल 14 के बाकी बचे मैचों को यूएई में शिफ्ट करने का फैसला किया है. आईपीएल 14 के बाकी बचे 31 मैच 18 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच खेले जा सकते हैं.


टीम इंडिया पर इसलिए भारी पड़ सकता है इंग्लैंड, पूर्व कप्तान ने बयां की वजह