Team India: ऑस्ट्रेलिया में 'वीमेन बिग बैश लीग' (WBBL) के सफल आयोजन के बाद भारत में भी महिलाओं के लिए आईपीएल (IPL) का आयोजन करने की मांग उठ रही है. इस साल 'बिग बैश लीग' में कई भारतीय महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी हैं. हालिया इंटरव्यू में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने वीमेन आईपीएल (Women IPL) को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने बताया है कि बोर्ड किस तरह भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन कराने का प्लान बना रहा है. चलिए इस बारे में जान लेते हैं.


क्या बोले बीसीसीआई सचिव जय शाह?


एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में जब जय शाह से महिलाओं के लिए आईपीएल को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में महिलाओं की टी20 लीग को लेकर लोगों में दिलचस्पी बढ़ी है, जो एक अच्छा संकेत है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित की गई 'वीमेन बिग बैश लीग' में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. 


बीसीसीआई सचिव ने बताया कि वीमेन आईपीएल को तीन या चार टीमों के साथ शुरू करने का प्लान नहीं है. इसके लिए एक डेडीकेटेड विंडो बनाई गई है, जो दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड से बात करके अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की उपलब्धता का आकलन कर रही है. इसको लेकर सभी संभावनाओं को तलाशा जा रहा है और भविष्य में वीमेन आईपीएल को शुरू करने का प्लान है. 


गौरतलब है कि पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में 'बिग बैश लीग' की तर्ज पर 'वीमेन बिग बैश लीग' शुरू की गई, जिसमें दुनिया भर की महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसे काफी पसंद किया गया और यही वजह है कि भारतीय फैंस भी आईपीएल की तर्ज पर वीमेन आईपीएल शुरू करने की मांग कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम काफी मजबूत है और उसमें कई स्टार खिलाड़ी हैं. ऐसे में बोर्ड इस ओर काफी ध्यान दे रहा है.


ये भी पढ़ें- भारतीय टीम के स्टार स्पिनर Kuldeep Yadav को मिली यूपी की कमान, जुलाई में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच


Year Ender 2021: किंग कोहली की चमक पड़ी फीकी, इस साल भी नहीं लगा सके शतक