BCCI Sacks Selection Committee: टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा कदम उठाया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार (18 नवंबर) को चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है. बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए ट्विटर पर पोस्ट किया है. 


बीसीसीआई ने बयान में कहा कि, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) राष्ट्रीय चयनकर्ताओं (सीनियर पुरुष) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. जो उम्मीदवार उक्त पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन पर विचार करने के लिए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा." 






28 नवंबर तक मांगा आवेदन


इस बयान में आगे कहा गया कि, "कोई भी व्यक्ति जो कुल 5 वर्षों के लिए किसी भी क्रिकेट समिति (बीसीसीआई के नियमों और विनियमों में परिभाषित) का सदस्य रहा है, वह पुरुषों की चयन समिति का सदस्य बनने के लिए पात्र नहीं होगा. आवेदन 28 नवंबर, 2022 को शाम 6 बजे तक जमा किए जाने चाहिए." 


बीसीसीआई ने आवेदन के लिए मानदंड की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय चयनकर्ता (वरिष्ठ पुरुष) के लिए 5 पद खाली हैं. आवेदन करने वाले व्यक्ति ने कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों. साथ ही उसने कम से कम 5 साल पहले खेल से संन्यास ले लिया हो. 


टी-20 विश्व कप के बाद हो रही थी आलोचना


इसी महीने आस्ट्रेलिया में हुए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. टीम के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद कई खिलाड़ियों के आउट ऑफ फॉर्म होने के बावजूद उनका टीम में चयन होने को लेकर सवाल उठे थे. इसके अलावा चयन समिति को बर्खास्त करने की मांग भी उठ रही थी.


ये भी पढ़ें- 


IPL 2023: आईपीएल 2023 के पहले मुंबई इंडियंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, यह स्टार खिलाड़ी वापसी को तैयार