Jofra Archer, Mumbai Indians: आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है. वहीं अभी से ही आईपीएल 2023 की तैयारियां भी शुरू हो गई है. इन्हीं तैयारियों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल के अगले सीजन में मुंबई की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.


जोफ्रा आर्चर करेंगे आईपीएल में वापसी
क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार लंबे समय से चोट के कारण मैदान से बाहर चल रहे इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अब काफी हद तक फिट हो चुके हैं और वह आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जोफ्रा के बैक स्ट्रेस में दिक्कत थी पर वह इससे तेजी से उबर रहे हैं और धीरे-धीरे मैदान पर खेलना भी शुरू कर दिया है. ऐसे में संभव है कि वह आईपीएल के 16वें सीजन में नजर आ सकते हैं.


दरअसल आईपीएल का अगला सीजन मार्च के अंत में शुरू होगा अभी इसमें बहुत वक्त भी है ऐसे में अगर कोई और परेशानी जोफ्रा को नहीं हुई तो वह मुंबई इंडियंस के लिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं.


मेगा ऑक्शन में मुंबई ने जोफ्रा को किया था रिटेन
2021 से ही चोट से जूझ रहे जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन के दौरान मोटी रकम देकर खरीदा था. हालांकि मुंबई इंडियंस इस बात से अवगत भी थे कि वह 2022 आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. फिर भी फ्रेंचाइजी ने इस धाकड़ गेंदबाज को अपने साथ बनाए रखा और आईपीएल 2023 के लिए भी रिटेन किया है. दरअसल, फ्रेंचाइजी ने कहा था कि जोफ्रा लॉन्गटर्म इन्वेस्टमेंट हैं. जोफ्रा के फिटनेस में सुधार को देखते हुए फ्रेंचाइजी का यह कथन बिल्कुल सही भी साबित होने के कगार पर है. अगर जोफ्रा की वापसी आईपीएल 2023 में हो जाती है तो मुंबई इंडियंस को इससे बहुत फायदा हो सकता है.   


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: वाशिंगटन सुंदर ने काउंटी क्रिकेट की तारीफ में कही बड़ी बात, बोले- ‘मुझे अपने खेल को समझने में मदद हुई’


IND vs NZ: क्या टी20 विश्व में तीसरे स्थान के लिए अगला मैच खेलेगी भारत और न्यूजीलैंड? विलियमसन ने दिया मजेदार जवाब