WTC Final, IND vs AUS: भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच चुकी है. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंची है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून को ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. बहरहाल, बीसीसीआई ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल, बीसीसीआई चाहती है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय टीम के लिए वार्म अप मैच खेले. इसके लिए बीसीसीआई लगातार इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ बात कर रही है. इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे केएल राहुल?


स्पोर्ट्स साइट इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक,  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में केएल राहुल की वापसी हो सकती है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. केएल राहुल की जगह केएस भरत को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में केएस भरत के प्रदर्शन से बीसीसीआई खुश नहीं है. इस वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में केएस भरत का पत्ता कटना तकरीबन तय माना जा रहा है. केएस भरत की जगह केएल राहुल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मौका मिल सकता है.


इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका


वहीं, इसके अलावा श्रेयस अय्यर की जगह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. हालांकि, सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल में किसी एक खिलाड़ी को फाइनल प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. दरअसल, पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अक्षर पटेल ने शानदार ऑलराउंड खेल का नजारा पेश किया था. इस ऑलराउंडर ने अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में खासा प्रभावित किया था. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट किस खिलाड़ी पर भरोसा जताती है.


ये भी पढ़ें-


Sachin Tendulkar: 'क्या विराट ने अकरम, मैक्ग्रा और वॉर्न का सामना किया है?' पाक दिग्गज ने कुछ इस तरह सचिन को बताया कोहली से बेस्ट