IPL 2023: आईपीएल का नया सीजन शुरू होने वाला है. इस बार इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन खेला जाएगा. आरसीबी आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है. इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी की टीम एक नए जोश के साथ मैदान पर उतरने वाली है, क्योंकि उन्होंने पिछले तीन सीजन में लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया. इस साल आईपीएल शुरू होने से पहले आरसीबी ने अपने कुछ खास इवेंट को आयोजन करने का प्लान बनाया है. आइए हम आपको इन इवेंट्स के बारे में बताते हैं.


आरसीबी की टीम 26 मार्च को एक खास इवेंट का आयोजन करने जा रही है. इस इवेंट में यह फ्रेंचाइजी अपने कुछ पूर्व खिलाड़ियों को सम्मान देगी और टीम के लिए नई जर्सी का अनावरण भी करेगी. आरसीबी के लिए साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने काफी सालों तक क्रिकेट खेला है. इस वजह से यह फ्रेंचाइजी अपने इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों को आरसीबी हॉल ऑफ द फेम के खिताब से सम्मानित करने जा रही है. इसके अलावा 26 मार्च को होने वाले आरसीबी इवेंट में इन दोनों खिलाड़ियों के जर्सी नंबर को उनके सम्मान में रिटायर किया जाएगा. आपको बता दें कि एबी डीलियर्स का जर्सी नंबर 17 है और क्रिस गेल का 333. ऐसे में आरसीबी जर्सी नंबर-17 और 333 को डीविलियर्स और गेल के सम्मान में रिटायर कर देंगे.


आरसीबी की नई जर्सी होगी लॉन्च


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 मार्च को होने वाले इवेंट में ऊपर बताए गए दो कामों के अलावा एक और काम किया जाएगा. आरसीबी के यही दो पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल आईपीएल 2023 के लिए आरसीबी की नई जर्सी को भी लॉन्च करने वाले हैं. आरसीबी के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पिछले तीन आईपीएल सीजन में इस टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया है. हालांकि, यह टीम आईपीएल फाइनल तक तो नहीं पहुंच पाई है, लेकिन पिछले तीन सीजन से लगातार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई हो रहे हैं.


आईपीएल 2022 में फाफ डु-प्लेसी ने पहली बार आरसीबी की कप्तानी संभाली और टीम ने क्वालिफायर-2 तक का सफर तय किया. इस साल विराट कोहली भी शानदार फॉर्म में हैं और वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज भी कमाल कर रहे हैं. इनके अलावा भी आरसीबी के कई विदेशी खिलाड़ी भी बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं. लिहाजा, इस साल आरसीबी से क्रिकेट फैन्स को काफी अच्छी उम्मीदें हैं.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS Score Live: जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को दिया बड़ा झटका, मार्श 81 रन बनाकर आउट