BCCI May Introduce Cooling Off Period For Retired IPL Stars: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब अपने संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों को लेकर एक नया नियम ला सकती है, जिससे उन्हें तुरंत विदेशी लीग में खेलने से रोका जा सके. अभी भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सहित सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद BCCI से NOC ले लेते था, ताकि वह विदेशी लीग में खेल सके. अब इसको लेकर BCCI की तरफ से रिटायरमेंट लेने वाले खिलाड़ियों के लिए कूलिंग ऑफ पीरियड का नियम लागू किया जा सकता है.


BCCI की एपेक्स काउंसिल की 7 जुलाई को होने वाली मीटिंग के दौरान इस विषय पर चर्चा की जाएगी और उसके बाद फैसला भी लिया जाएगा. अभी रिटायरमेंट लेने वाले खिलाड़ियों के लिए BCCI की तरफ से किसी तरह का कोई नियम नहीं है. ऐसे में उन्हें संन्यास लेते ही विदेशी लीग में खेलने से नहीं रोका जा सकता.


आईपीएल के 16वें सीजन में विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा अंबाती रायडू ने संन्यास लेने के साथ अमेरिका में होने वाली टी20 लीग में खेलने का भी फैसला लिया. बीसीसीआई अब इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कूलिंग ऑफ पीरियड का नियम लाने पर विचार कर रही है.






1 साल का हो सकता है यह नियम


कूलिंग ऑफ पीरियड नियम को लेकर बात की जाए तो इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार वह आईपीएल सहित सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों पर 1 साल की अवधि के लिए लागू किया जा सकता है. इससे ऐसे खिलाड़ियों के फैसले पर रोक लगाई जा सकती है जो समय से पहले ही अपने संन्यास का एलान कर रहे हैं. इसके बाद उन्हें बोर्ड से NOC सर्टिफिकेट भी लेना होगा.


 


यह भी पढ़ें...


R Ashwin: अश्विन ने याद किया टी20 विश्व कप 2022 का भारत-पाक मैच, किंग कोहली को लेकर कही ये बात