R Ashwin Recalled IND vs PAK T20 WC Match: भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद ही रोमांचक और हाई वोल्टेज मुकाबला हुआ था. मलेबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए भारत-पाक मैच में विराट कोहली ने ऐतिहासिक पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. अब अश्विन ने फिर उस मैच को याद किया है. 


आईसीसी द्वारा शेयर किए एक वीडियो में अश्विन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के भारत-पाकिस्तान के मुकाबले की बात करते हुए दिख रहे हैं. मैच में भारत की ओर से विनिंग रन अश्विन ने ही बनाया था. भारतीय टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रनों की दरकार थी. पाकिस्तान की ओर से गेंदबाज़ी करा रहे मोहम्मद नवाज़ ने एक वाइड गेंद फेंक थी और फिर अगली गेंद पर अश्विन ने भारत के लिए विनिंग स्कोर किया था.


भारतीय स्पिनर ने वीडियो में कहा, “जब मैं एमसीजी पर गया तो मुझे अहसास हुआ कि मैं किस स्थिति में जा रहा हूं. मैंने ऐसा माहौल और क्राउड पहले कभी नहीं देखा. जब मैंने विराट कोहली को देखा, तो उनकी आंखों को देखकर लग रहा था कि उनके पास कोई है और वह एक अलग ग्रह पर हैं. 






किंग कोहली ने किया था कारनामा


मैच में पहले बल्लबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज़ 31 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद विराट कोहली ने पारी संभाली और मैच के करीब ले गए. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने भी उनका साथ दिया. कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे थे. वहीं हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के लगाकर 40 रन बनाए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इस भारतीय बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, पढ़ें किस नंबर पर कोहली