BCCI Announced India Women Team For Bangladesh Tour: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है. 18 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और विकेटकीपर ऋचा घोष को शामिल नहीं किया गया है. भारत के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 9 जुलाई से होगी. 


भारत ने नौ जुलाई से मीरपुर में शुरू होने वाले बांग्लादेश के सीमित ओवरों के दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की, जिसमें दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और विकेटकीपर ऋचा घोष को बाहर रखा गया. इन दोनों के अलावा युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल को भी नजरअंदाज किया गया. 


भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं. सभी छह मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (एसबीएनसीएस) में खेले जाएंगे. हरमनप्रीत कौर टीम का नेतृत्व करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को बाहर किया जाना आश्चर्यजनक है. हालांकि, इसके लिए कोई कारण भी नहीं बताया गया है. 


गौरतलब है कि वनडे और टी20 सीरीज दोनों में ही यास्तिका भाटिया विकेटकीपर की भूमिका में दिखेंगी. इसके अलावा दोनों सीरीज के लिए कुछ नए चेहरों के भी टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, दोनों सीरीज के लिए उमा छेत्री को रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह मिली है. 


बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और मिन्नू मणि. 


बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह , अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी और स्नेह राणा.


यह भी पढ़ें...


Delhi Capitals की बढ़ी मुश्किलें! IPL 2024 में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे ऋषभ पंत? हैरान करने वाली है रिपोर्ट