Bangladesh vs Ireland 3rd ODI: बांग्लादेश ने आयरलैंड को वनडे सीरीज में 2-0 से हरा दिया. सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार को सिलहट में खेला गया. इस मुकाबले में बाग्लादेश ने 10 से जीत दर्ज की. आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए ऑलआउट होने तक 101 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश ने 13.1 ओवरों में ही मैच जीत लिया. मुशफिकुर रहीम को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. जबकि हसन महमूद को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. आयरलैंड को तीसरे वनडे में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश की यह विकेट के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है.


बांग्लादेश ने तीसरे वनडे में आयरलैंड को 10 विकेट से हराया. इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी. इस दौरान आयरलैंड की टीम महज 101 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए हसन महमूद ने 5 विकेट झटके. उन्होंने 8.1 ओवरों में 32 रन दिए. तस्कीन अहमद ने 10 ओवरों में महज 26 रन देकर 3 विकेट लिए. इबादत हुसैन को भी 2 विकेट मिले. 


बांग्लादेश के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने सिर्फ 13.1 ओवरों में बिना किसी नुकसान के मैच जीत लिया. लिटन दास ने नाबाद अर्धशतक लगाया. उन्होंने 38 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 50 रन बनाए. तमीम ने 41 गेंदों में 41 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए. बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास की यह बड़ी जीतों में दर्ज हो गया है. 


बांग्लादेश ने वनडे सीरीज का पहला मैच 183 रनों से जीता था. इसके बाद दूसरा मुकाबला मैच की वजह से पूरा नहीं हो सका. इसके बाद तीसरा मैच 10 विकेट से जीत लिया. बांग्लादेश ने अपने वनडे क्रिकेट के इतिहास में विकेट के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इससे पहले टीम ने साल 2006 में केन्या को 9 विकेट से हराया था. बांग्लादेश जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को भी 9-9 विकेट से हरा चुकी है.


यह भी पढ़ें : IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ की मैदान पर वापसी, मुंबई में हुए झगड़े ने बढ़ा दी थी टेंशन!