Bangladesh vs Pakistan 2nd Test: ढाका के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन पाकिस्तान ने 13 विकेट लेकर बांग्लादेश को पारी और 8 रन से हरा दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली. 


बारिश से बाधित इस टेस्ट में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 300 रन बनाकर घोषित की थी. इसके बाद बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 87 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद पाकिस्तान ने मेज़बान टीम को फॉलो-ऑन दिया और इसके बाद बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 205 रनों पर ऑलआउट हो गई. 


पाकिस्तान के लिए मिस्ट्री स्पिनर साजिद खान ने कुल 12 विकेट लिए. साजिद ने पहली पारी में 42 रन देकर आठ विकेट झटके और फिर दूसरी पारी में 86 रन देकर कुल चार खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में सीनियर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. 


एक दिन में पाक ने लिए 13 विकेट


चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 77 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि मानो यह टेस्ट ड्रॉ हो जाएगा. लेकिन अंतिम दिन पाक ने पहले सिर्फ 10 रनों के भीतर तीन विकेट लेकर बांग्लादेश को 87 रनों पर समेटा और फिर फॉलो-ऑन खिलाकर एक बार फिर बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. 


इसके बाद दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 205 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में मुशफिकुर रहीम ने 48, लिटन दास ने 45 और शाकिब अल हसन ने 63 रनों की पारी खेली. इससे पहले पहली पारी में बांग्लादेश के लिए शाकिब ने ही सबसे ज्यादा 33 रन बनाए थे.