Allan Donald On Rahul Dravid: पूर्व साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड अपने जमाने के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं. इस गेंदबाज अपनी गति से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को छकाया था. वहीं, इसके अलावा एलन डोनाल्ड मैदान पर जुबानी जंग के लिए भी जाने जाते हैं. अब उन्होंने अपनी इसी जुबानी जंग की खातिर भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ से माफी मांगी है. दरअसल, एक मैच के दौरान एलन डोनाल्ड ने मैदान पर राहुल द्रविड़ को अपशब्द कहे थे. यह पूरा वाक्या साल 1997 का है.


एलन डोनाल्ड ने राहुल द्रविड़ से मांगी माफी


उस घटना के तकरीबन 25 साल बाद एलन डोनाल्ड ने राहुल द्रविड़ से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है. एलन डोनाल्ड ने माफी मांगने के अलावा भारतीय कोच को डिनर के लिए इनवाइट किया. दरअसल, पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एलन डोनाल्ड बांग्लादेश टीम के कोच हैं. वहीं, राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के कोच है. फिलहाल, दोनों टीमें वनडे सीरीज के बाद 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का पहला चटगांव में खेला जा रहा है. इस दौरान बांग्लादेश के मौजूदा कोच एलन डोनाल्ड ने तकरीबन 25 साल बाद उस घटना पर चुप्पी तोड़ी है.


'मेरे दिल में राहुल द्रविड़ के लिए सम्मान के अलावा कुछ नहीं'


पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एलन डोनाल्ड ने कहा कि डरबन में बदसूरत घटना हुई थी, लेकिन मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि उस मैच के दौरान राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर हमारी टीम के लिए चुनौती बने हुए थे, लेकिन मैंने लाइन थोड़ा क्रॉस कर दिया. हालांकि, मेरे दिल में राहुल द्रविड़ के लिए सम्मान के अलावा कुछ नहीं है. साथ ही एलन डोनाल्ड ने कहा कि मैं राहुल द्रविड़ के साथ बाहर जाकर वक्त बिताना चाहता हूं. उस दिन जो हुआ उसके लिए सॉरी कहना चाहता हूं. पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कहते हैं कि मैं उस मैच में कुछ मूर्खतापूर्ण करना चाहता था, लेकिन मेरा मकसद महज किसी तरह राहुल द्रविड़ को आउट करना था.


ये भी पढ़ें-


IPL Auction: MS Dhoni की टीम ने जिसे दिखाया बाहर का रास्ता! अब उस खिलाड़ी को ऑक्शन मिलेंगे करोड़ों रुपए?


Naseem Shah PAK: 'डेब्यू मैच के दिन सो कर उठा तो पता चला कि अम्मी नहीं रहीं' संघर्ष को किया यादकर इमोशनल हुए नसीम