Surya Kumar Yadav Batting Records in 2022: भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में कमाल प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस साल बल्ले से धमाका करते हुए यह साल अपने नाम कर लिया. खासतौर पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्या का बल्ला इस साल खूब बोला है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज हो या टी20 वर्ल्ड कप सूर्या ने सब जगह अपने प्रदर्शन से अपना लोहा मनवाया है. ऐसे में आज हम 5 ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जो उन्होंने इस साल बनाए हैं.


इस साल टी20 क्रिकेट में बनाए 1 हजार से ज्यादा रन
टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में 31 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1164 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव का औसत 46.56 जबकि स्ट्राइक रेट 187.43 की रही है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने इस साल 2 शतक के अलावा 9 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. सूर्या भारत के ओर से टी20 फॉर्मेट में एक साल के अंदर 1 हजार रन बनाने वाले पहले और दुनिया के दूसरे बैट्समैन बने.


एक साल में जड़े दो शतक
सूर्यकुमार यादव ने इस साल एक नहीं बल्कि दो शतक लगाया है. उन्होंने पहला शतक इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान लगाया था. उस मैच में उन्होंने 117 रन की पारी खेली थी. वहीं उन्होंने दूसरा शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया इस मैच में उन्होंने 111 रन की पारी खेली थी. इन दो शतक के साथ ही वह भारत के कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गए हैं. दरअसल, रोहित ने साल 2018 में दो टी20 शतक लगाया था.


न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय
मुंबई के इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सेंचुरी जड़ने का खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. दरअसल, उनसे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक नहीं जड़ पाया था. सूर्या ने यह कारनामा नंवबर में कीवी टीम के खिलाफ उन्हीं के घर कर के दिखाया था. इस मैच में उन्होंने 111 रन की पारी खेली थी.


7 बार बने मैन ऑफ द मैच
साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने 7 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता. इस मामले में सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा. इससे पहले विराट कोहली ने साल 2016 में 6 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था.


एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के
सूर्यकुमार यादव ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इस साल 68 छक्के लगाए हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद वसीम हैं जिन्होंने 43 छक्के लगाए हैं.


यह भी पढ़ें:


Ranji Trophy 2022: Arjun Tendulkar के शतक पर दिनेश कार्तिक ने तारीफों के बांधे पुल, कही यह बड़ी बात