BAN vs NZ 2nd Test Innings Report: ढ़ाका टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी 180 रनों पर सिमट गई है. इस तरह कीवी टीम को पहली पारी के आधार पर 8 रनों की लीड मिली. बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 172 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 72 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े. लेकिन ग्लेन फिलप्स के अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका. नतीजतन, पूरी टीम महज 180 रनों पर ऑलआउट हो गई.


बांग्लादेशी स्पिनरों के सामने कीवी बल्लेबाजों ने घुटने टेके...


ओपनर टॉम लेथम ने 4 रन बनाए. वहीं, ड्वेन कॉनवे 11 रन बनाकर चलते बने. केन विलियमसन भी कुछ खास नहीं कर सके. केन विलियमसन 13 रन बनाकर मेंहदी हसन मिराज का शिकार बने. इसके बाद हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडल क्रमशः 1, 10 और 0 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. ग्लेन फिलिप्स ने 87 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. मिचेल सैंटनर, काइली जेमिसन और टिम साउथी ने क्रमश- 1, 20 और 14 रनों का योगदान दिया.


ऐसा रहा बांग्लादेशी गेंदबाजों का हाल


बांग्लादेश के गेंदबाजों की बात करें तो मेंहदी हसन मिराज और तेजुअल इस्लाम सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मेंहदी हसन मिराज और तेजुअल इस्लाम को 3-3 कामयाबी मिली. नईम हौसेन और शोरिफुल इस्लाम ने 2-2 कीवी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बांग्लादेश की पहली पारी 172 रनों पर सिमट गई थी. बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. जबकि शहादत हौसेन ने 31 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लए मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने 3-3 विकेट झटके. एजाज पटेल को 2 कामयाबी मिली. टिम साउथ ने 1 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


Gautam Gambhir: गौतम गंभीर का ‘मैदानी जंग’ से रिश्ता है पुराना, श्रीसंत-कोहली के अलावा भी कई खिलाड़ियों से हो चुकी भिड़ंत


T20 World Cup 2024: 'अगर रोहित, विराट और बुमराह खेलते हैं तो...' टी20 वर्ल्ड कप में टीम चयन की चुनौती पर बोले पूर्व क्रिकेटर