Russell Domingo Bangladesh: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच रसेल डोमिंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कार्यकाल विश्वकप 2023 तक चलने वाला था. लेकिन भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद यह निर्णय लिया. वे सितंबर 2019 में बतौर हेड कोच बांग्लादेशी टीम के साथ जुड़े थे. डोमिंग को स्टीव रोड्स की जगह शामिल किया गया था. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जलाल यूनुस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.


बांग्लादेश के हेड कोच डोमिंगो ने अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही इस्तीफा दे दिया है. क्रिकबज़ पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक उनका कार्यकाल विश्वकप 2023 तक चलने वाला था. लेकिन उन्होंने पहले ही रिजाइन कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन जलाल यूनुस ने इसे कन्फर्म किया है. उन्होंने डोमिंगो के इस्तीफा देने पर कहा, ''उन्होंने (डोमिंगो) मंगलवार को ही इस्तीफा भेज दिया था और तत्काल प्रभाव से पद छोड़ दिया.''


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने सोमवार को संकेत दिया था कि वे डोमिंगो के प्रदर्शन को लेकर खुश नहीं है. क्रिकबज़ के मुताबिक उन्होंने कहा था, ''हम लॉन्ग टर्म प्लान को लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं, शॉर्ट टर्म प्लान नहीं चाहते. यह तीन से चार साल का प्लान है और इस दौरान जैसी जरूरत होगी, वैसे बदलाव किए जाएंगे.''


बांग्लादेश ने डोमिंगो की कोचिंग में घर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीती, जबकि उन्होंने न्यूजीलैंड में अपनी टेस्ट जीत और दक्षिण अफ्रीका में वनडे जीत भी हासिल की. लेकिन बांग्लादेश को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले उसने वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी.


यह भी पढ़ें : IND vs SL: Prithvi Shaw के साथ हो रही नाइंसाफी? श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं मिला मौका तो फैंस ने दिया रिएक्शन