Prithvi  Shaw IND vs SL: पृथ्वी शॉ ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया था. वे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई अहम मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन पृथ्वी फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और लंबे वक्त से कमबैक नहीं कर पाए हैं. उन्हें भारत और श्रीलंका के बीच नए साल के मौके पर आयोजित होने वाली सीरीज के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया. इस पर फैंस ने रिएक्शन दिया है.


पृथ्वी शॉ जुलाई 2021 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और करीब डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी कमबैक नहीं कर पाए हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वहीं आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. पृथ्वी ने भारत के लिए 6 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेले हैं. लेकिन वे अपने मौजूदा प्रदर्शन से सलेक्टर्स को नहीं लुभा पाए.


टीम के बैट्समैन पृथ्वी के फैंस का मानना है कि उनके साथ नाइंसाफी हो रही है. पृथ्वी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. उनके कई फैंस ने बीसीसीआई से टीम में शामिल नहीं करने की वजह भी पूछी है. 


















यह भी पढ़ें : IND vs SL: टीम इंडिया विकेटकीपिंग के लिए तलाश रही है विकल्प, पंत के बाहर होते ही इस खिलाड़ी को मिला मौका