India-A vs Bangladesh-A Highlights Day 1: भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच शेख कमाल इंटरनेशनल क्रिकेट स्डेटियम में खेले जा रहे चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट में पहले दिन भारत का दबदबा रहा. परिस्थितियों का अंदाजा लगाते हुए भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग. भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश के खिलाड़ी खुलकर नहीं खेल पाए. पूरी टीम 112 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से सौरभ कुमार ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत ए ने बिना विकेट खोए 120 रन बना लिए. टीम इंडिया के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 61 और अभिमन्यु ईश्वर 53 रन बनाकर नाबाद रहे.


भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर


इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई. बांग्लादेश के बल्लेबाजों का हाल तू चल मैं आता हूं रहा. मेहमान टीम की तरफ से सिर्फ मोसेद्देक हुसैन ही संघर्ष कर सके. उन्होंने 63 रन बनाए. जबकि नजमुल हुसैन शांतो ने 19 और तायजुल इस्लाम ने 12 रन की पारी खेली. इन तीन खिलाड़ियों के अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं पर कर सका. भारत ए की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सौरभ कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. उनके अलावा नवदीप सैन 3 और मुकेश कुमार 2 विकेट लेने में सफल रहे जबकि एक विकेट अतीत सेठ के खाते में गया. इस तरह बांग्लादेश ए अपनी पहली पारी में 112 रन पर सिमट गया. 


भारत ए की धमाकेदार शुरुआत


बांग्लादेश को सस्ते में समेटने के बाद भारत ए के बल्लेबाजों ने आक्रामक बैटिंग की. पारी का आगाज करने आए यशस्वी जायसवाल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने मेजबान गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया. इस दौरान यशस्वी कुछ ज्यादा आक्रामक रहे. जब पहले दिन का खेल समाप्त हुआ तो यशस्वी 106 गेंद पर 61 रन और अभिन्यु 111 गेंद पर 53 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर बिना विकेट खोए 120 रन बना लिए. अब टीम इंडिया बांग्लादेश की पहली पारी के आधार पर 8 रन से आगे हो गई है. 


यह भी पढ़ें:


पंत बनाम सैमसन मामले पर कोच बिजू जॉर्ज बोले- मल्लू की भीड़ संजू को बीसीसीआई के खिलाफ खड़ा कर रही है


Arshdeep Singh ने ट्रोल होने पर तोड़ी चुप्पी, ये बात कहकर फिर से जीत लिया है दिल