Arshdeep Singh on Trollers: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस साल अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. इसी वर्ष उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में वनडे करियर का आगाज किया. इस दौरान पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस से मिले सम्मान और आलोचना दोनों का अनुभव किया है. मंगलवार को उन्होंने ट्रोलर्स को लेकर बयान दिया. 


फैंस को आलोचना करने का अधिकार


भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जाने वाले तीसरे मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए अर्शदीप ने कहा, मैं क्रिकेट से प्यार करता हूं और अपने खेल का मजा लेता हूं. फैंस भी खेल से प्यार करते हैं और वे अपने इमोशंस दिखाते हैं. हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं इसलिए उन्हें नाराज होने और प्यार करने का अधिकार है. यह अच्छी बात है कि अब मैं क्रिकेट फैंस से प्यार पा रहा हूं. 


यादगार नहीं रहा वनडे डेब्यू


अर्शदीप सिंह का वनडे करियर यादगार नहीं रहा. 25 दिसंबर को ऑकलैंड में खेले गए सीरीज के पहले मैच में उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत की. इस मुकबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया था. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 306 रन बनाए. जीत के लिए 307 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम ने 145 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि केन विलियमसन ने नॉट आउट 94 रन बनाए. वहीं हैमिल्टन में दूसरा वनडे बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया. जब अर्शदीप से टी20 से वनडे के समायोजन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, एक गेंदबाज के रूप में बहुत अंतर नहीं है. मैं शुरुआत में आक्रमण करता हूं और आखिर में डिफेंसिव. मैं टी20 में भी यही रणनीति फॉलो करता हूं.


यह भी पढ़ें:


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का खुलासा, सलीम मलिक ने किया था नौकर जैसा व्यवहार


आस्ट्रेलियाई टीम में नहीं है कोई कायर, कप्तान कमिंस का पूर्व कोच को करारा जवाब