Biju George on Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके चाहने वाले दुनियाभर में फैले हुए हैं. हाल ही में उनके कुछ फैंस को कतर में खेले जाए रहे फीफा वर्ल्ड कप के मैच में देखा गया. संजू जब टीम इंडिया से बाहर होते हैं तो उनके फैंस नाराजगी जाहिर करते हैं. यह भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही क्रिकेट सीरीज के दौरान देखने को मिला है. संजू को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मौका मिला जबकि दूसरे मैच में उन्हें बाहर कर दिया गया. जिसके बाद संजू के फैंस ने बीसीसीआई को लेकर कड़ी आलोचना की. फैंस अक्सर इस बात पर बहस करते हैं कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन में से बेहतर विकेटकीपर कौन है. वहीं, अब इस मामले पर संजू के बचपन के कोच बिजू जॉर्ज ने बयान दिया है. 


पंत की विकेटकीपिंग स्किल बेहतर


क्रिकेटनेक्स्ट से बात करते हुए संजू सैमसन के बचपन के कोच बिजू जॉर्ज ने कहा, सोशल मीडिया पर ये क्या चल रहा है लोग बिना कारण ही ऋषभ पंत के खिलाफ हो रहे हैं. पंत टीम में इसलिए हैं कि उन्होंने लंबे समय से शानदार प्रदर्शन किया है. देखिए, ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच कोई क्लेश नहीं है. सैमसन खेल रहे हैं वह एक विशुद्ध बल्लेबाज के तौर पर भारत के लिए खेल सकते हैं. पंत ने बीते कुछ समय से विकेट के पीछे कोई बड़ी गलती नहीं की है. पंत की विकेटकीपिंग स्किल बहुत अच्छी है. वह काफी समय से भारत के लिए रेड और व्हाइट बॉल क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. 


भीड़ संजू को BCCI के खिलाफ खड़ा कर रही


कोच बिजू जॉर्ज ने आगे कहा, मुझे यह पसंद नहीं है कि मल्लू की भीड़ संजू सैमसन को बीसीसीआई के खिलाफ खड़ा कर रही है और ऋषभ पंत को नीचा दिखा रही है. यह बहुत गलत बात है. केरल के राजनेताओं को लगता है कि क्रिकेट राजनीति का एक और खेल है. वह कहते हैं कि संजू को शिकार बनाया जा रहा है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. मैं ऐसा नहीं मानता हूं. बस इतनी बात जरूर है कि परिस्थितियां संजू के पक्ष में काम नहीं कर रही हैं. उन्हें जानबूझकर निशाना नहीं बनाया जा रहा है. मुझे नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट में किसी को जानबूझकर निशाना बनाया जाएगा. 


यह भी पढ़ें:


ICC Cricket WC 2023: पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान, कहा- नए प्रयोगों और बदलावों के लिए वक्त नहीं रह गया है...


किसी खिलाड़ी को रिटायर होने के लिए नहीं कहेगा बीसीसीआई, रोहित-विराट का टी20 इंटरनेशनल से बाहर होना तय