BAN vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए बांग्लादेश की टीम फिलहाल जिम्बाब्वे की मेजबानी कर रही है. उनके बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 3 मई से शुरू हुई थी और अब तक हुए चारों मैच में बांग्लादेशी टीम विजयी रही है. शुक्रवार को बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का चौथा मैच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. इस मैच में बांग्लादेश 143 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी. टी20 क्रिकेट में लो-स्कोरिंग मैच होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन मैच की अजीब घटना ये रही कि 100 से ज्यादा रन की सलामी साझेदारी होने के बाद भी बांग्लादेश ज्यादा रन नहीं बना पाई.


101 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप, फिर पूरी टीम ढेर


मैच में पहले बांग्लादेश बल्लेबाजी करने उतरी. तनजिद हसन ने 37 गेंद में 52 रन बनाए और उनके ओपनिंग जोड़ीदार सौम्य सरकार ने 34 गेंद में 41 रनों का योगदान दिया. उनके बीच पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई. 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर तनजिद हसन के रूप में बांग्लादेश ने अपना पहला विकेट गंवाया था. उनके अलावा ताहिद हृदय अकेले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा पार किया. हृदय ने 8 गेंद में 12 रन बनाए.


टीम का पहला विकेट 101 रन पर गिरा था और देखते ही देखते टीम 130 रन पर 6 विकेट खो चुकी थी. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो आए और शाकिब अल हसन समेत अन्य सभी बल्लेबाज आते-जाते रहे. इस तरह पूरी टीम 143 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी. अच्छी शुरुआत के बाद मात्र 42 रनों के अंदर पूरी टीम का सिमट जाना टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के नजरिए से बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है.


बांग्लादेश बनी ऐसी पहली टीम


टी20 क्रिकेट में पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है जब कोई टीम 100 या उससे ज्यादा रन की सलामी साझेदारी करने के बाद कम स्कोर पर सिमट गई थी. मगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बांग्लादेश ऐसी पहली टीम बन गई है. इससे पहले IPL 2017 में SRH के खिलाफ मैच में गुजरात लायंस 154 के स्कोर पर सिमट गई थी. वहीं भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट की बात करें तो 2019 में मुंबई और 2018 में केरल की टीम इसी तरह अच्छी शुरुआत के बाद ऑल-आउट हो चुकी है. बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स ने पार्थ स्कॉरचर्स को 100 से ज्यादा रन की ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद 162 रन पर समेट दिया था.


यह भी पढ़ें:


GT VS CSK: शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, IPL में तीसरी बार एक टीम के 2 बल्लेबाजों ने जड़े शतक