PAK vs IRE: पाकिस्तानी टीम इस समय आयरलैंड का दौरा कर रही है. शुक्रवार को 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच डबलिन में खेला गया. इस मैच को खेलने मैदान में उतरते ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. याद दिला दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में शाहीन अफरीदी को टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से हटाकर दोबारा बाबर को सीमित ओवरों के फॉर्मेट में कप्तान बनाया था. अब बाबर ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.


आरोन फिंच को पीछे छोड़ा


बाबर आजम से पहले अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्यादा कप्तानी करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आरोन फिंच के नाम था. फिंच अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने 76 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी. फिंच ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 40 बार जीत दिलाई, लेकिन 32 बार हार भी झेलनी पड़ी. अब बाबर आजम आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान के रूप में 77वां टी20 मैच खेल रहे हैं. बाबर की कप्तानी के अंडर अब तक पाकिस्तान ने 44 मैच जीते और 25 बार उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी. वहीं उनकी कप्तानी में 7 बार किसी मैच का परिणाम निकल कर नहीं आ सका था.


सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड


आयरलैंड के खिलाफ मैच में बाबर आजम पाकिस्तान के कप्तान के रूप में एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. यदि पाकिस्तान को पहले टी20 मैच में आयरलैंड पर जीत मिलती है तो बाबर आजम अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान भी बन जाएंगे. अब तक यह रिकॉर्ड यूगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा के नाम है, जिन्होंने अपनी टीम को 56 में से 44 मैचों में जीत दिलाई हैं. अब आयरलैंड को हराकर बाबर कप्तान के रूप में 45वीं जीत हासिल कर सकते हैं.


भारत के लिए किस कप्तान ने खेले ज्यादा मैच?


अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय कप्तान एमएस धोनी हैं. धोनी ने अपने करियर में 72 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिनमें से उन्होंने 41 बार भारत को जीत तक पहुंचाया था. धोनी ने 2007-2016 के बीच टी20 क्रिकेट में भारत की कप्तानी की, जिसके बाद उन्होंने टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में सौंप दी थी.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP में तबाही मचा सकते हैं ये 10 खिलाड़ी, IPL 2024 में कर रहे तूफानी प्रदर्शन