WI vs BAN: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरा मुकाबला आज कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम खेला गया. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स को 6 विकेट से हरा दिया. मैच में पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम 19.4 ओवर में 98 रन बनाकर आलआउट हो गई. वेस्टइंडीज के ओर से संतोकी ने 3 विकेट अपने नाम किए.


वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज लीजेंड्स की टीम ने इसे 15.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. और इस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया. वेस्टइंडीज के ओर से कप्तान ड्वेन स्मिथ ने शानदार खेल दिखाते हुए 42 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.


बांग्लादेश की बल्लेबाजी हुई फेल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश लीजेंड्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. बांग्लादेश की आधी टीम 60 रन के भीतर ही पवेलियन लौट गई. वहीं वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की. वेस्टइंडीज के ओर से संतोकी ने सबसे अधिक 3 विकेट, वहीं सुलेमान बेन और डेव मोहम्मद को 2-2 सफलताएं मिली. वेस्टइंडीज के खतरनाक गेंदबाजी के बदौलत ही बांग्लादेश की टीम सिर्फ 98 रन बनाकर आलआउट हो गई.


कप्तान ड्वेन स्मिथ ने लगाया अर्धशतक
वहीं 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 15.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के ओर से उनके कप्तान ड्वेन स्मिथ ने कप्तानी पारी खेलते हुए हुए 42 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. ड्वेन स्मिथ के अलावा क्रिक एडवर्ड्स ने 22 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश लीजेंड्स के ओर से अब्दूर रज्जाक, अलोक कपाली और दोलार महमूद को 1-1 सफलता मिली. वहीं मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश के 99 रनों के लक्ष्य को आसानी से 15.2 ओवर में 6 विकेट रहते हुए चेज कर लिया.      


यह भी पढ़ें:


Virat Kohli vs Babar Azam: पाक कोच का बड़ा बयान, कहा- विराट कोहली मेरे दिल के करीब, लेकिन बाबर आज़म...


T20 World Cup 2022 में टीम इंडिया के लिए फायदेमंद होंगे दीपक चाहर, गावस्कर ने बताया कारण