PAK vs SL 2022: आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दरअसल, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वहीं, इस मैच के दौरान पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान की नजरें विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर होंगी. एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में मोहम्मद रिजवान फिलहाल विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं.


मोहम्मद रिजवान के पास विराट कोहली को पीछे छोड़ने का मौका


पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 फाइनल में मोहम्मद रिजवान अगर 51 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 में विराट कोहली 276 रन बनाकर टॉप पर हैं. उन्होंने एशिया कप 2022 में 1 शतक के अलावा 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. वहीं, पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान अब तक 5 मैचों में 56.50 की औसत से 226 रन बना चुके हैं. इस फेहरिस्त में विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान के बाद अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान, श्रींलंका के पथुम निसानका और कुसल मेंडिस का नंबर है. इब्राहिम जादरान, पथुम निसानका और कुसल मेंडिस ने क्रमशः 196, 165 और 155 रन बनाए हैं.


एशिया कप टूर्नामेंट की दूसरी सबसे कामयाब टीम है श्रीलंका


वहीं, एशिया कप की बात करें तो श्रीलंका इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे कामयाब टीम है. श्रीलंका ने अब तक पांच बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. भारतीय टीम अब तक 7 बार इस टूर्नामेंट को जीत चुकी है. हालांकि, इस बार टीम इंडिया फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. इसके अलावा पाकिस्तान 2 बार एशिया कप का खिताब जीत चुका है. गौरतलब है कि आज शाम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. एशिया कप 2022 का फाइनल मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Lala Amarnath Birth Anniversary: लाला अमरनाथ ने जड़ा था भारत के लिए पहला टेस्ट शतक, टीम को दिलाई थी ऐतिहासिक जीत


Watch: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन ने जड़ा 'ओवर दी टॉप शॉट', फैंस को याद आ गए 1996 वाले मास्टर ब्लास्टर