इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच 5वां वनडे खेला जा रहा था तभी शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हेनड्रिक्स की एक गेंद को स्कूप करने का सोचा जिसपर उन्हें गर्दन पर गहरी चोट लग गई. ऐसा पहले इनिंग्स के तीसरे ओवर में हुआ जब दोनों टीमें 20-20 ओवर का मैच खेल रही थी. हालांकि इस चोट के बाद धवन का गर्दन सूज गया लेकिन फिर भी उन्होंने बल्लेबाजी करनी नहीं छोड़ी.


धवन ने इन सबके बावजूद भारत ए की तरफ से खेलते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. बल्लेबाज ने 36 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. 33 साल के इस बल्लेबाज ने दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन के साथ 135 रनों की साझेदारी की और इंडिया ए एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद की.



मैच खत्म होने के बाद सैमसन ने एक पोस्ट में ये खुलासा किया कि जब धवन को चोट लगी तो उन्होंने उनसे क्या कहा. धवन ने संजू से कहा- ' गेंद को देख टूट गया होगा'. सैमसन ने 48 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल है. इस दौरान टीम इंडिया ने 20 ओवरों में कुल 204 बनाए. दक्षिण अफ्रीका ए की पूरी बैटिंग सिरफ 168 रनों पर ही खत्म हो गई. टीम 36 रनों से मैच हार गई.



25 साल की उम्र वाले इस बल्लेबाज को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया.