रवि शास्त्री को दोबारा भारतीय टीम का हेड कोच बना दिया गया है जहां अब ये कहा जा रहा है कि उनकी सैलरी भी बढ़ाई जा सकती है. मुंबई मिरर के एक रिपोर्ट के अनुसार रवि शास्त्री के सीटीसी में 20 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है. ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच का सालाना पैकेज 9.5 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रूपये के बीच हो सकता है. वहीं पिछले कॉन्ट्रैक्ट में उन्हें तकरीबन 8 करोड़ रूपये दिए जा रहे थे. इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ भरत अरूण को भी गेंदबाजी कोच के रूप में रिटने किया गया है. भारत अरूण को ठीक आर श्रीधर जितना 3.5 करोड़ रुपये दिए जा सकते हैं. ये सभी कॉन्ट्रैक्ट 1 सितंबर से लागू होंगे.


रवि शास्त्री ने बीसीसीआई. टीवी से कहा कि, '' मैं इसलिए यहां आया हूं क्योंकि मैं टीम में भरोसा करता हूं. क्योंकि ये एक ऐसी टीम है जो कमाल कर सकती है. उन्होंने आगे कहा कि अगले दो साल काफी बेहतरीन होने वाले हैं क्योंकि आपको कई सारे युवा मिलेंगे जो टेस्ट और वनडे दोनों के लिए परफेक्ट होंगे. हमें दौरा खत्म करने तक दो या तीन गेंदबाजों की और खोज करनी होगी.

उन्होंने ये भी कहा कि वो हर चीज में सुधार करेंगे और अपनी गलतियों से सीख लेंगे. क्योंकि इस दुनिय में कोई भी परफेक्ट नहीं है.