Babar Azam On PAK vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह बाबर आजम की टीम को लगातार तीसरी हार मिली. वहीं, उस हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बेहद निराश दिखे. अफगानिस्तान से मिली हार के बाद बाबर आजम ने अपनी प्रतिक्रिया दी. बाबर आजम ने कहा कि इस हार से हम बेहद निराश हैं. हमारी टीम ने अच्छा स्कोर बनाया था, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने निराश किया. हमारे गेंदबाज मिडिल ओवर में विकेट निकालने में नाकाम रहे.


पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने हार के बाद क्या कहा?


बाबर आजम ने कहा कि अगर आप किसी एक भी डिपार्टमेंट में अच्छा नहीं करेंगें तो मैच हारने के पूरे-पूरे आसार होते हैं. अफगान बल्लेबाज हमारे गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाते रहे, चौके लगते रहे, जिसका हमें खामियाजा भुगतना पड़ा. हालांकि, हमारे गेंदबाजों ने शुरूआत अच्छी की. लेकिन मिडिल ओवर में हम उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं पाए. हम मिडिल ओवर में विकेट चटकाने में नाकाम रहे. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि इस बात में कोई राय नहीं कि अफगानिस्तान ने शानदार खेल का नजारा पेश किया.


अफगानिस्तान ने हमारी टीम को तीनों डिपार्टमेंट में पछाड़ दिया- बाबर आजम


बाबर आजम ने कहा कि अफगानिस्तान ने हमारी टीम को तीनों डिपार्टमेंट में पछाड़ दिया. इस कारण वह जीत के हकदार हैं. उन्होंने कहा कि हमारी टीम अच्छी क्रिकेट नहीं खेल पा रही है. खासकर, गेंदबाजी और फील्डिंग में... लेकिन हम आगामी मैचों में चीजों को बेहतर करने की कोशिश करेंगे. हम इस पिच के मुताबिक सही लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करने में नाकाम रहे. हम अफगान बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पाए.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: क्या बाबर आजम अलग-थलग पड़ गए हैं? पाकिस्तानी टीम में हाथापाई! PCB ने तोड़ी अपनी चुप्पी


Bishan Singh Bedi Death: वेस्टइंडीज को घर में दी थी मात, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए थे 10 विकेट, ऐसी महान रही बिशन सिंह बेदी की शख्सियत