Bishan Singh Bedi Stats And Record: भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज बिशन सिंह बेदी नहीं रहे. बिशन सिंह बेदी ने 77 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. बिशन सिंह बेदी का जन्म 25 सितंबर 1946 को अमृतसर में हुआ था. बिशन सिंह बेदी टीम इंडिया के लिए 1966 से 1979 तक खेले. इसके अलावा उन्होंने 22 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की. दरअसल, बिशन सिंह बेदी भारतीय टीम के स्पिन चौकड़ी का हिस्सा थे. यह स्पिन चौकड़ी 1970 के दशक में काफी मशहूर थी. इस चौकड़ी में बिशन सिंह बेदी के अलावा प्रसन्ना, चंद्रशेखर और वेंकट राघवन थे.


13 साल लंबा रहा इंटरनेशनल करियर


बिशन सिंह बेदी ने 12 दिसंबर 1966 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडेन गार्डेन में अपना टेस्ट डेब्यू किया. वहीं, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 16 अगस्त 1979 को इंग्लैंड के खिलाफ केनिंगटन ओवल में खेला. इसके अलावा बिशन सिंह बेदी ने अपना वनडे डेब्यू 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ हैडिंग्ले में किया. जबकि उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबले 16 जून 1979 को ओल्ड ट्रेफर्ड में श्रीलंका के खिलाफ खेला.


बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में टीम इंडिया ने शक्तिशाली वेस्टइंडीज को हराया


भारतीय टीम ने बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथी पारी में रिकॉर्ड 406 रन बनाकर टेस्ट मैच अपने नाम किया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया था. वहीं, इसके बाद बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज जीती. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 10 विकेट लेकर कंगारूओं को मुश्किल में डाल दिया था.


ऐसा रहा बिशन सिंह बेदी का करियर


भारत के लिए बिशन सिंह बेदी 67 टेस्ट मैच खेले. इस दिग्गज का इंटरनेशनल करियर तकरीबन 13 साल लंबा रहा. बिशन सिंह बेदी ने टेस्ट करियर में 266 विकेट झटके. इस दौरान बिशन सिंह बेदी की एवरेज 28.71 की रही. जबकि टेस्ट मैंचों में बेस्ट बॉलिंग फिगर 98 रन देकर 7 विकेट रहा. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा 1 बार किया. साथ ही बिशन सिंह बेदी ने 14 बार पारी में 5 विकेट झटके. टेस्ट मैचों के अलावा बिशन सिंह बेदी ने 10 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. वनडे फॉर्मेट में बिशन सिंह बेदी ने 7 विकेट अपने नाम किया. इस फॉर्मेट में बिशन सिंह बेदी की एवरेज 48.57 रही. जबकि इकॉनमी 3.54 रही.


ये भी पढ़ें-


Adam Zampa: ताजमहल देखने गए एडम जम्पा बोले- यकीन नहीं होता कि बिना मशीन इतनी सुंदर इमारत बनाई...


IND vs ENG: भारत का अगले मैच में इंग्लैंड से होगा सामना, जानें किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा वनडे रन