ODI World Cup 2023 New Zealand, South Africa, Sri Lanka Full Sechdule: भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होना है जिसे शुरू होने में अब अधिक समय नहीं बचा है. मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए टीमों का भारत आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. इस बार वनडे वर्ल्ड कप में मेजबान भारत सहित कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. वहीं टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अहमदाबाद के मैदान पर गतविजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा.


वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भारत अकेले पूरे टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है, जिसमें देश के 10 शहरों में मुख्य टूर्नामेंट के मैच खेले जायेंगे. वहीं सेमीफाइनल मुकाबले कोलकाता और मुंबई में जबकि 19 नवंबर को खिताबी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. हम आपको इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली न्यूजीलैंड, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका टीम का पूरा शेड्यूल बताने जा रहे हैं.


न्यूजीलैंड अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगी


न्यूजीलैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के मैदान पर गतविजेता इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद कीवी टीम दूसरा लीग मैच 9 अक्टूबर को नीदरलैंड्स की टीम से खेलेगी. तीसरे मुकाबले में कीवी टीम 13 अक्टूबर को बांग्लादेश की टीम से भिड़ेगी. वहीं चौथा मैच न्यूजीलैंड टीम 18 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी. 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड का सामना मेजबान भारत से धर्मशाला के मैदान पर होगा.


28 अक्टूबर को कीवी टीम का सामना सर्वाधिक वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा. वहीं 1 और 4 नवंबर को न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. जबकि अपना आखिरी लीग मैच कीवी टीम 9 नवंबर को श्रीलंका की टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी.


साउथ अफ्रीका अपने अभियान का आगाज 7 अक्टूबर से करेगी


अब तक वनडे वर्ल्ड कप का एक बार भी खिताब नहीं जीतने वाली साउथ अफ्रीकी टीम आगामी मेगा इवेंट में अपने अभियान का आगाज 7 अक्टूबर को श्रीलंका की टीम के खिलाफ दिल्ली के मैदान पर होने वाले मुकाबले के साथ करेगी. इसके बाद उनकी 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से लखनऊ के मैदान पर भिड़ंत होगी. 17 अक्टूबर को टीम का सामना नीदरलैंड्स से होगा. 21 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ अफ्रीकी टीम खेलने उतरेगी. 24 अक्टूबर को बांग्लादेश से जबकि 27 अक्टूबर को पाकिस्तान से साउथ अफ्रीका टीम का सामना होगा.


1 नवंबर को साउथ अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी जबकि 5 नवंबर को उसका सामना कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर भारत की टीम के साथ होगा. वहीं टूर्नामेंट में अपना आखिरी लीग मुकाबला अफ्रीकी टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 10 नवंबर को खेलेगी.


श्रीलंका की टीम का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रहेगा ये पूरा शेड्यूल


वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जिन 2 टीमों ने क्वालीफाइंग राउंड खेलते हुए मुख्य टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई उसमें एक श्रीलंका की टीम है. 7 अक्टूबर को श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम के खेलेगी. इसके बाद उनका दूसरा लीग मैच 10 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा. 16 अक्टूबर को श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया से जबकि 21 अक्टूबर को नीदरलैंड की टीम से मैच खेलेगी.


26 अक्टूबर को श्रीलंकाई टीम का सामना इंग्लैंड से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. वहीं 30 अक्टूबर को टीम पुणे के मैदान पर अफगानिस्तान से भिड़ेगी. इसके बाद 2 नवंबर को श्रीलंका की टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ मैच खेलेगी. 6 नवंबर को उनका सामना बांग्लादेश से जबकि 9 नवंबर को श्रीलंका की टीम अपना आखिरी लीग मुकाबला न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ खेलेगी.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी ने बरपाया कहर, 16 साल बाद भारतीय सरज़मीं पर किसी गेंदबाज ने खोला पंजा