IND vs AUS Head To Head: 22 सिंतबर 2007 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार टी20 मुकाबला खेला गया था. पहले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में यह आमना-सामना हुआ था. तब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 15 रन से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी. इस मुकाबले से लेकर अब तक पिछले 16 सालों में दोनों टीमें 27 बार आमने-सामने हुई हैं. इन 27 मुकाबलों में 16 बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के हिस्से 10 जीत आई है और एक मुकाबला बेनताजा रहा है. दोनों टीमों के बीच टी20 क्रिकेट के इस छोटे से इतिहास के खास आंकड़े क्या रहे हैं, यहां पढ़ें...


1. सर्वोच्च टीम स्कोर: यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. कंगारू टीम ने 20 सिंतबर 2022 को मोहाली में हुए मुकाबले में भारत के खिलाफ 6 विकेट खोकर 211 रन जड़े थे. ऑस्ट्रेलिया ने यह स्कोर चेज़ करते हुए बनाया था.


2. निम्नतम टीम स्कोर: यह शर्मनाक रिकॉर्ड भारत के नाम है. एक फरवरी 2008 को मेलबर्न टी20 में टीम इंडिया महज 74 रन पर ढेर हो गई थी.


3. सबसे बड़ी जीत: मीरपुर में 30 मार्च 2014 को खेले गए टी20 में भारत ने कंगारुओं को 73 रन से शिकस्त दी.


4. सबसे रोमांचक जीत: 21 नवंबर 2018 को ब्रिस्बेन टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 रन से रोमांचक शिकस्त दी थी.


5. सबसे ज्यादा रन: विराट कोहली इस मामले में सबसे आगे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 794 रन जड़े हैं.


6. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी पारी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शेन वॉटसन भारत के खिलाफ 71 गेंद पर 124 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल चुके हैं. यह पारी उन्होंने 31 जनवरी 2016 को सिडनी टी20 में खेली थी.


7. सबसे ज्यादा छक्के: ऑस्ट्रेलिया के विध्वंसक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक भारत के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 28 छक्के जड़े हैं.


8. सबसे ज्यादा विकेट: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 16 विकेट दर्ज हैं.


9. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: आर अश्विन ने मीरपुर में 30 मार्च 2014 को खेले गए टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 11 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए थे.


10. सबसे ज्यादा मैच: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सबसे ज्यादा भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मुकाबले खेले हैं. दोनों बल्लेबाज 22-22 मुकाबले खेल चुके हैं.


यह भी पढ़ें...


AUS vs PAK: 'वे बस हमेशा कप्तान बदलते हैं', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर कसा तंज