Net Bowlers for T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होगा. वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए वहां पहुंच चुकी है. वहीं इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के बल्लेबाजों की मदद करने के लिए तीन भारतीय नेट बॉलर्स टीम के साथ जुड़ गए हैं. ये तीनों गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों की मदद करेंगे. ऐसे में आज हम आपको उन तीनों नेट बॉलर्स के बारे में बताएंगे जो भारतीय टीम के साथ जुड़े हैं.


चेतन सकारिया
सौराष्ट्र के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ बतौर नेट बॉलर शामिल किए गए हैं. वह इस टूर के लिए चुने गए तीन नेट बॉलर्स में से एक हैं. सकारिया ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में कई मुकाबले खेले हैं. वह केएफसी टी20 मैक्स प्रतियोगिता में सनशाइन कोस्ट टीम के लिए खेल रहे थे. ऐसे में वह टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को काफी मदद कर सकते हैं.



मुकेश चौधरी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी भारतीय टीम के लिए दूसरे नेट बॉलर होंगे जो भारतीय टीम के बल्लेबाजों की मदद करेंगे. वह भी टी20 मैक्स सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में खेल चुके हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के कंडीशन को अच्छी तरह से जानते हैं. वहीं भारतीय टीम बाएं हाथ के गेंदबाजों के सामने काफी परेशान होती है. ऐसे में सकारिया और मुकेश बल्लेबाजों का काफी मदद कर सकते हैं. मुकेश धोनी के कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी साल 2022 में खेल चुके हैं. वह काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज है उन्होंने आईपीएल में 13 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए थे.


सौरभ कुमार
उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार प्रथम श्रेणी में शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं. उन्होंने 52 प्रथम श्रेणी मुकाबले में 222 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी भारतीय टीम के लिए बतौर नेट्स गेंदबाज सेवाएं दी है. आपको बता दें कि चेतन सकारिया और सौरभ कुमार ने उमरान मलिक और कुलदीप सेन की जगह टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर नेट गेंदबाज के रूप में अपनी जगह बनाई है.  


यह भी पढ़ें:


Watch: प्रैक्टिस सेशन में कमाल कर रहे हैं विराट कोहली, लगाए एक से बढ़कर एक शॉट


T20 World Cup 2022: 'अगर मैं होता तो उमरान मलिक को हमेशा टीम में रखता' भारत की वर्ल्ड कप स्क्वाड पर वसीम अकरम का बयान