AUSW vs PAKW 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया की वुमेन क्रिेकेट टीम ने पहले वनडे में पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत दर्ज की. ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर मैदान पर हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की महिला टीम को आठ विकेट से हराया. इस जीत के बाद मेजबान टीम एकदिवसीय सीरीज में 1-0 से आगे हो गई. कंगारू महिला टीम को मैच जिताने में डार्सी ब्राउन, जेस जोनासेन और फोबे लिचफील्ड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ब्राउन और जोनासेन ने जहां मैच में शानदार बॉलिंग की वहीं लिचफील्ड ने बैटिंग में कमाल कर दिया. लिचफील्ड का यह डेब्यू मैच था. वह अपने डेब्यू वनडे में नाबाद 78 रन की पारी खेलने में सफल रहीं. शानदार बल्लेबाजी करने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 


पाकिस्तान ने बनाए 160 रन


ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग की. बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए. पाकिस्तान महिला टीम की तरफ से निदा डार ने सर्वाधिक 59 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान बिस्माह मारूफ ने 28 रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा 27 अतिरिक्त रनों का योगदान रहा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए डार्सी ब्राउन और जेस जोनासेन ने 2-2 विकेट लिए. 


ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता मैच


जीत के लिए 161 रन का टारगेट हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ठीक नहीं रही. महिला टीम का पहला विकेट 2 रन पर गिर गया. पारी का आगाज करने आईं बेथ मूनी एक रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं कप्तान मिग लैनिंग बेहतरीन टच में दिखीं. करीब पांच महीने बाद क्रिकेट में वापसी करने वाली लैनिंग ने 67 रन की पारी खेली. जबकि सलामी बैटर फोबे लिचफील्ड ने 92 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए. इन दोनों बल्लबाजों ने 138 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को आसानी से मैच जिता दिया. पाकिस्तान की ओर से दियाना बेग और ओमैमा सोहेल ने 1-1 विकेट लिया. 


यह भी पढ़ें:


IND vs SL: विराट कोहली विपक्षी टीम के खिलाफ जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने में अव्वल, यहां पर भी सचिन को पछाड़ा