Virat Kohli Most Runs Against An Opponent In Wins: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे मैच में टीम विराट कोहली ने कमाल कर दिया. तिरुवनंतपुरम में हुए आखिरी मैच में उन्होंने 166 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 46वां शतक पूरा किया. टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबले में मेहमान टीम को रिकॉर्ड 317 रन से पराजित किया. वनडे इतिहास में रनों के मामले में यह किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है. विराट कोहली ने अपनी ऐतिहासिक पारी के चलते सचिन तेंदुलकर और विवियन रिचर्ड्स जैसे बल्लेबाजों के वनडे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. विराट अब एकदिवसीय क्रिकेट में किसी विपक्षी टीम के खिलाफ जीत दिलाते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 


विराट ने सचिन-रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा


विराट कोहली विपक्षी टीम के खिलाफ जीत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में यह उपलब्ध हासिल की. इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विवयन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ जीत दिलाते हुए सबसे ज्यादा 2992 रन बनाए हैं. पूर्व क्रिेकेटर सचिन तेंदुलकर इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में 2950 रन बनाए थे. जबकि वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत में 2950 रन बनाने में सफल रहे. 


विराट ने जड़ा 46वां शतक


विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में अपने वनडे करियर का 46वां शतक लगाने में सफल रहे. इस फॉर्मेट में वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. वैसे एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने अपने एकदिवसीय करियर में 49 शतक लगाए थे. विराट अभी सचिन के वनडे में शतकों का रिकॉर्ड़ तोड़ने से चार कदम पीछे हैं. टीम इंडिया अगली वनडे सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. जिसकी शरुआत 18 जनवरी से होगी. इस श्रृंखला में भी विराट से धुआंधार बैटिंग की उम्मीद है. 


यह भी पढ़ें:


IND vs SL: मोहम्मद सिराज पावरप्ले में बेस्ट बॉलिंग करने वाले तीसरे भारतीय, जानिए बाकी गेंदबाजों के नाम