मेलबर्न: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का एलान कर दिया है. टीम में स्पिनर जॉन हालैंड और तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को शामिल किया गया है. विक्टोरिया के बायें हाथ के 30 साल के स्पिनर हालैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके हैं. टीम में पांचवे तेज गेंदबाज के तौर पर 21 साल के रिचर्डसन को जगह दी गई है.


ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेलेगी. इसके अलावा एशेज में 25.57 की औसत से सिर्फ 179 रन बनाने के बावजूद ओपनर बल्लेबाज कैमरुन बेनक्राफ्ट टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे.


आस्ट्रेलियाई टीम 15 फरवरी को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी. इसमें डेविड वार्नर शामिल नहीं होंगे जो ऑस्ट्रेलिया की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी करेंगे.


टीम इस प्रकार है:


स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, कैमरन बेनक्राफ्ट, जैकसन बर्ड, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकोंब, जोश हेजलवुड, जान हालैंड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, शान मार्श, टिम पेन, झाय रिचर्डसन और मिचेल स्टार्क.